Home खेल

Jamshedpur rural cricket tournament – मऊभंडार स्पोर्ट्स मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित, फाइनल मुकाबले में वरदान मऊभंडार और फाइटर 11 की टीम तैयार

घाटशिला : एचसीएल-आईसीसी द्वारा प्रायोजित मऊभंडार स्पोर्ट्स मैदान में खेले जा रहे 29वें वासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को कृत्रिम रोशनी में खेले खेले गए. सेमी फाइनल मैच में वरदान मऊभंडार एवं फाइटर 11 ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर फाइनल मैच में प्रवेश कर गए. पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 79 रन बनाए. इस टीम के बल्लेबाज पप्पू ने तीन छक्के की मदद से 24 रन और विजय वर्मा दो छक्के की मदद से 22 रन बनाकर गौरव हासिल किया. जवाबी पारी खेलते हुए मैदान से मेधांश लीजेंड की टीम 10 ओवर में सात विकेट खोते हुए 66 रन ही बनाकर मैच हार गयी. (नीचे भी पढ़ें)

इस मैच के अंपायर एस मजूमदार और ए रावल थे एवं स्कोर एस भट्टाचार्य और उदधोषक के रूप में जयंत कुमार उपाध्याय और एन के राय थे. दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर एवरेस्ट 11 वन मुसाबनी की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए फाइटर 11 घाटशिला की टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 86 रन बनाएं. इस टीम के बल्लेबाज करण अंबाला बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए चार छक्के एवं एक चौके की मदद से 34 रन बनाए. जवाबी पारी खेलते हुए मुसाबनी की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 73 बनाकर मैच को हार गई. इस मैच के अंपायर चेतन सिंहा और एन के राय थे जबकि स्कोरर एस भट्टाचार्य एवं उद्बोधक के रूप में एस कुमार और जयंत कुमार उपाध्याय थे.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version