Home खेल

Jamshepdur bhojpuri cricket league – फ़ाईटर इलेवेन की टीम ने जीता भोजपुरिया क्रिकेट लीग का फाइनल का खिताब, एवरग्रीन बनी उपविजेता

जमशेदपुर : भोजपुरिया क्रिकेट लीग के पांचवें सीजन का फाईनल जीतकर फ़ाईटर ईलेवेन की टीम ने ख़िताब अपने नाम दर्ज किया. गुरुवार को गोलमुरी स्थित केबल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये फ़ाईनल मुकाबले में एवरग्रीन और फ़ाईटर ईलेवेन की टीमों में भिडंत हुआ. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए फ़ाईटर ईलेवेंस ने छह ओवरों में एवरग्रीन की टीम को 65 रनों पर रोक दिया. पहले ही ओवर में फ़ाईटर के गेंदबाज सुमित ने मेडेन ओवर देकर तीन विपक्षी बल्लेबाजों को चलता किया. लक्ष्य का पिछा करते हुए फ़ाईटर ईलेवेन ने 5 ओवर 4 गेंद में 66 रन बनाकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. (नीचे भी पढ़ें)

बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, आजसू जिला उपाध्यक्ष कमलेश दूबे, समाजसेवी रत्नेश तिवारी,समाजसेवी  बलबीर मंडल सहित अन्य ने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफ़ि सहित ईनाम राशि भेंट किया. भोजपुरिया क्रिकेट लीग की ओर से मैन ऑफ द टूर्नामेंट  एवरग्रीन टीम के चंदन मुखी को स्पोर्ट्स साईकिल भेंट किया गया. वहीं विजेता टीम को एक लाख तथा उपविजेता टीम को पचास हज़ार रुपये की पुरस्कार राशि भेंट की गई. मुख्य अतिथियों ने सार्वजनिक जीवन में खेल के महत्व को महत्वपूर्ण बताते हुए भोजपुरिया क्रिकेट लीग के आयोजन के पीछे के रचनात्मक सोच को अनुकरणीय बताया. आयोजन में विशेष रूप से अप्पू तिवारी, जेपी सिंह, उमाशंकर सिंह, अंकित आनंद, रिषभ सिंह, रॉकी  सिंह, चितरंजन सिंह, अजय बेहरा, बिट्टू शर्मा, विकास कुमार, चाणक्य शाह नागेश राव, रौशन कुमार, विक्रम पंडित, अरुण शुक्ला, मनोज शर्मा, की उल्लेखनीय भूमिका रही.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version