Home स्टूडेंट जोन

today’s-history-जानें आज का इतिहास

1658-मुगल सम्राट औरंगजेब ने स्वयं को मंगोल का राजा घोषित किया था.
1865-आस्ट्रेलिया में दक्षिण पूर्व क्वीलस्लैंड ग्रैडचेस्टर शहर में विश्व की पहली छोटी रेल लाइन को शुरू किया गया था.
1880-प्रसिद्ध हिन्दी कहानीकार व उपन्यासकार प्रेमचंद का जन्म हुआ था.
1907-भारत के प्रसिद्ध विद्वान, भाषा-वैज्ञानिक दामोदर धर्मानंद कोसांबी का जन्म हुआ था.
1916-प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री मोहन लाल सुखाड़िया का जन्म हुआ था.
1924-मद्रास प्रेसीडेंसी क्लब ने रेडियो प्रसारण संचालित करने का प्रयास किया था.
1933-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमेशा के लिए साबरमती आश्रम छाड़ दिया था.
1940-ब्रिटिश सरकार ने उग्र क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह को लंदन में फांसी दे दिया था.
1941-स्वतंत्रता सेनानी और समाज सेवक आशुतोष दास का निधन हुआ था.
1947- बॉलीवुड अभिनेत्री मुमताज़ का जन्म हुआ था.
1948-भारत में सबसे पहली राज्य परिवहन सेवा पश्चिम बंगाल में राज्य परिवहन निगम की स्थापना की थी.
1950-भारत और नेपाल ने शांति और मित्रता संधि पर हस्ताक्षर किया था.
1968-भारतीय सांस्कृतिक उन्नयन में विशेष योगदान देने वाले विद्वान श्रीपाद दामोदर सातवलेकर का निधन हुआ था.
1980-हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी का दिल का दौरा पड़ना से निधन 1980 को हुआ था।
1982-सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया था.
1992-सितार वादक पंडित रविशंकर मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
1993-भारत के पहले तैरते हुए समुद्री संग्रहालय का कलकत्ता में उद्घाटन हुआ था.
1998-सार्क का दसवां शिखर सम्मेलन श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में सम्पन्न हुआ था.
2000-लोकसभा ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण विधेयक को ध्वनिमत से पारित किया था.
2004-आर्थिक सहयोग मंच बिम्सटेक का नाम बदलकर बंगतक्षेस किया गया था.
2007-फिदेल कास्त्रो ने अपने भाई को सत्ता सौंपी थी.
2009-पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ द्वारा लगाए गए आपातकाल को असंवैधानिक करार दिया था.
2010-बिलियर्ड प्रशिक्षक सुभाष अग्रवाल को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुना गया था.
2012-प्रोफेसर अशोक सेन को पहले यूरी मिलनर फंडामेंटल फिजिक्स प्राइज के नौ विजेताओं में से एक विजेता घोषित किया गया था.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version