स्टूडेंट जोनtoday's-history:जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history:जानें आज का इतिहास

राशिफल

1727-आइजैक न्यूटन का निधन हो गया था जिन्हें दुनिया महान गणितज्ञ, भौतिक वैज्ञानिक के नाम से जानती थी.
1943- भारत के क्रांतिकारी नेता एस. सत्यमूर्ति का निधन हो गया था.
1970- भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी जयपाल सिंह का निधन हो गया था.
1973-पहले गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन अटवाल का जन्म हुआ था.
1982-भारतीय तैराक निशा मिलेट का जन्म हुआ था.
1987- भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना राणावत का जन्म हुआ था.
1990- नामीबिया की स्वतंत्रता की घोषणा अर्धरात्रि में की गई थी.
1991-बेहम खालिदा जिया बांग्लादेश की राष्ट्रीयपति निर्वाचित किए गए थे.
1996- भारतीय गायक अलका याग्निक का जन्म हुआ था.
1999- प्रख्यात ब्रिटिश अमूर्त चित्रकार पैट्रिक हेरोन का निधन हो गया था.
2002-नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा छः दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे थे.
2003- इराक पर अमेरिकी हमला शुरू हुआ था.
2006- अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने दावा किया था कि ओसामा बिन लोदेन पाकिस्तान में हैं.
2009- न्यायमूर्ति चन्द्रमौली कुमार प्रसाद इलाहाबाद के मूख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे.(नीचे भी पढ़े)

महत्वपूर्ण दिवस-
वर्ल्ड स्पैरो डे, इंटरनेशल डे आफ हैप्पीनेस

[metaslider id=15963 cssclass=””]
Ad

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading