स्टूडेंट जोनtoday's-history : जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history : जानें आज का इतिहास

राशिफल

1597-मेवाड़ के राजपूत शेर महाराणा प्रताप का निधन हुआ था.
1649-इंग्लैंड नरेश चार्ल्स प्रथम के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरू हुआ था.
1736-स्कॉटिश आविष्कारक जेम्स वाट का जन्म हुआ था.
1795-फ्रांसीसी फ़ौजों ने हॉलैंड को तबाह किया था.
1809-लेखक एडगर एलन पो का जन्म हुआ था.
1812-स्पेन ने बेलिंगटन के ड्यूक के नेतृत्व में कई महत्त्वपूर्ण शहरों पर कब्ज़ा किया था.
1839-यमन के शहर अदन को जीत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने लिया था.
1898-मराठी भाषा के सुप्रसिद्ध साहित्यकार विष्णु सखाराम खांडेकर का जन्म हुआ था.
1905-नोबेल पुरस्कार विजेता रबीन्द्रनाथ टैगोर के पिता और भारतीय चिंतक, विचारक देवेन्द्र नाथ टैगोर निधन हुआ था.
1905-शांतिनिकेतन की नींव डालने वाले और ब्रह्मसमाज की स्‍थापना देबेंद्रनाथ बाबू का जन्‍म हुआ था.
1910-बोलिविया तथा जर्मनी के वाणिज्यिक तथा दोस्ताना समझौता समाप्त हुआ था.
1919-फ़िल्म जगत के मशहूर उर्दू शायर कैफ़ी आज़मी का जन्म हुआ था.
1920-फ्रांस में अलेक्जेंडर मिलरैंड ने सरकार का गठन किया था.
1920-संयुक्त राष्ट्र संघ के पांचवें महासचिव ज़ेवियर पेरिज डी कुईयार का जन्म हुआ था.
1921-मध्य अमेरिकी देशों ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर, होंडुरस तथा कोस्टारिका ने समझौते पर हस्ताक्षर किया था.
1927-ब्रिटेन ने अपनी सेना को चीन भेजने का निर्णय लिया था.
1935-बंगाली फ़िल्म अभिनेता सौमित्र चटर्जी का जन्म हुआ था.
1941-अफ्रीकी देश सूडान के कसलफ पर ब्रिटेन की सेना ने कब्जा किया था.
1942-द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापान ने म्यांमार पर कब्ज़ा किया था.
1949-इजरायल को कैरेबियाई देश क्यूबा ने मान्यता दी थी.
1956-अरब लीग का नौंवा सदस्य सूडान बना था.
1966-भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की इकलौती बेटी इंदिरा गांधी को भारत का तीसरा प्रधानमंत्री चुना गया था.
1977-समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध अमेरिका के मिआमी शहर में पहली बार बर्फ़ गिरी थी.
1986-पहला कम्प्यूटर वायरस सी.ब्रेन सक्रिय किया गया था.
1990-भारतीय विचारक और धर्मगुरु आचार्य रजनीश (ओशो) निधन हुआ था.
1994-परिवहन विमान पर हमले के बाद सरायेवो से लोगों को बाहर निकालने का काम राष्ट्रसंघ अधिकारियों ने स्थगित किया गया था.
1995-हिन्दी साहित्यकार उपेंद्रनाथ अश्क का निधन हुआ था.
1995-चेचन्या के अलगाववादी राष्ट्रपति भवन से भाग निकले और रूसी तोपख़ाने ने उसे नष्ट कर दिया था.
2003-पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक सुधीर व्यास को प्रताड़ित किया गया था.
2005-सानिया मिर्ज़ा ने लॉन टेनिस के आस्ट्रेलिया ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थी.
2007-ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद बिन तैमूर अल सईद को जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार प्रदान करने का फैसला किया था.
2009-सूर्यशेखर गांगुली ने पार्श्वनाथ शतरंज ख़िताब जीता था.
2010-कन्नड़ फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता के. एस. अशवाथ का निधन हुआ था.
2012-प्रसिद्ध संगीतकार तथा भारतीय व पश्चिमी संगीत के उस्ताद एंथनी गोंज़ाल्विस का निधन हुआ था.
2013-स्काटलैंड के ग्लेन कोए में हुए हिमस्खलन में चार पर्वतारोहियों की मौत हुई थी.
2015-राजनीतिक विचारक एवं लेखक रजनी कोठारी का निधन हुआ था.

Ad

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading