होम ब्लॉग पेज 1074

Jamshedpur rural – मानुषमुड़िया सार्वजनीन चैत्र रामनवमी पूजा 30 को, झंडा जुलूस 31 मार्च को

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया सार्वजनीन चैत्र रामनवमी पूजा सह झंडा जुलूस निकालने की तैयारी कमेटी द्वारा जोर-शोर से की जा रही है. महावीर मंदिर कमेटी अध्यक्ष राम नाथ सिंह ने बताया कि 30 मार्च गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से पूजा की जाएगी और दोहपर 3 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा. 31 मार्च को दोहपर 3:00 बजे से गाजे बाजे के साथ हनुमान मंदिर से झंडा जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस गांव के परिभ्रमण कर वापस मंदिर पहुंचकर जुलूस का विसर्जन किया जाएगा.

Jamshedpur rural – चाकुलिया के मानसी प्लस के सदस्यों ने विधायक से की शिष्टाचार मुलाकात, प्रखंड में हो रही स्वास्थ्य संबंधी कार्यों को लेकर की चर्चा

चाकुलिया : टाटा स्टील फाउंडेशन के मानसी प्लास परियोजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनुश्री साव और मानसी मित्रो ने मंगलवार को विधायक समीर महंती के चाकुलिया स्थित आवासीय कार्यालय जाकर शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान मानसी प्लस परीयोजना कि ओर से प्रखंड क्षेत्र में हो रही स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा की गयी. विधायक श्री महंती ने मानसी प्लास परियोजना द्वारा प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने का सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में काम के सिलसिले में कोई भी समस्या होने पर उन्हें अवगत कराएं समाधान करने का आश्वासन दिया. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने यह भी कहा कि चाकुलिया प्रखंड ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हन क्षेत्र में मानसि प्लास परियोजना का एक अलग पहचान है. प्रखंड क्षेत्र में और बेहतर से सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सुविधा अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक और बेहतर ढंग से पहुंचे उसके लिए उन्होंने आग्रह भी किया. मौके पर कौशिक महंती, राजा बारिक, मानसी प्लास परियोजना के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनुश्री साव, मानसी मित्र, बैशाखी महंती, लक्ष्मी मनी टुडू, चंपा कुमारी, हरिप्रिया, बंदना महतो, बंशीधर महतो, अमरजीत महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

Jamshedpur Drama Institute – झारखंड में तीन अप्रैल तक सात से अधिक जिलों में होगी नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुति, जमशेदपुर नाट्य संस्था ने रांची में नुक्कड़ नाटक से कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर नाट्य संस्था गीता थियेटर के कलाकार मंडली रांची पहुंच टीसीआई फाउंडेशन द्वारा संचालित कोविड-19 वैक्सीन के प्रति जन जागरूकता अभियान अंतर्गत नुक्कड़ नाटक रांची महानगर के दो प्रमुख स्थानों पर किया. नुक्कड़ नाटक का मंचन पहले रांची रेलवे स्टेशन के समीप और दूसरा रांची के बिरसा मुंडा बस अड्डा के परिसर में उपस्थित दर्शकों के बीच प्रस्तुत किया गया.
नाटक का शीर्षक “टीका है जरूरी” है जिसे 27 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक के बीच झारखण्ड राज्य के 7 से अधिक जिला में मंचित किया जाना है जिसका आरंभ विगत दिन विश्व रंगमंच दिवस 27 मार्च को जमशेदपुर से हुआ. जमशेदपुर में टीका है जरूरी नामक नुक्कड़ नाटक को छायानगर के दो स्थानों में मंचित किया गया. जिसे देखने के लिए बड़े-बच्चें मिलकर सैकडो की संख्या में दर्शक उपस्थित हुए. (नीचे भी पढ़ें)

नुक्कड़ नाटक टीसीआई फाउंडेशन के सौजन्य से कोविड टीका के प्रति जागरूक हेतु आयोजित करवाया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि कोविड-19 का टीका हमारे लिए कितना जरूरी है. टीकाकरण करने के क्या लाभ है, लोग कैसे और कहां से टीकाकरण करवा सकती है तथा साथ ही समाज में कोविड-19 टीका को लेकर जो जो अफवाह है फैली है वो सच है कि नहीं उसके प्रति जागरूक किया जा रहा है. नाटक में एक के बाद एक तीन दृश्यों को प्रस्तुत किया जा रहा है और तीनों दृश्य को उपस्थित दर्शकों को मनोरंजित वं प्रभावित तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है. नाटक में पति-पत्नी सुत्रधार की भूमिका में हैं जिसे बखूबी निभा गीता कुमारी और प्रेम दीक्षित रहे हैं. उनके साथ नाटक में अन्य तीन कलाकार अभिरंजन कुमार, सोनम साह, किशोर जो अपनी अपनी निर्धारित भुमिका निभा रहे हैं.

Jamshedpur court big order in saryu vs raghubar – सिदगोड़ा सूर्य मंदिर मामले में पुलिस ने दे दी थी रघुवर खेमे के 39 आरोपियों को लाभ, जमशेदपुर कोर्ट ने पुलिसिया कार्रवाई को ठहराया गलत, गुंजन यादव, रामबाबू तिवारी, कमलेश साहू समेत 39 लोगों को जारी हुआ समन, चलेगा गैर जमानतीय मुकदमा, जानें किस पर चलना है यह मुकदमा, क्या है मामला

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हॉल मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और विधायक सरयू राय खेमा के बीच 28 अक्टूबर 2022 को हुई मारपीट की घटना में एक नया मोड़ आ गया है. इस मामले में जमशेदपुर पुलिस ने अपने अनुसंधान में सारे गैर जमानतीय धारा भाजपा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, सूर्य मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत 39 आरोपियों पर से हटा दिये थे और सभी को थाना से ही जमानत दे दी थी. लेकिन इस मामले की जमशेदपुर कोर्ट के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सौदमनी सिंह की अदालत में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने इस मामले में पुलिस के अनुसंधान को गलत मानते हुए गुंजन यादव, भुपेंद्र सिंह, कमलेश साहू, संजीव सिंह, विकास कुमार सिंह, कुमार अभिषेक, कंजन दत्ता, रवींद्र कुमार चौधरी उर्फ मिठु चौधरी, कुमार देबराज उर्फ पिंटू साहू, कंचन सिंह, राकेश कुमार उर्फ राकेश सिंह, अमन सिंह, अनिमेश सिंह, निशांत सिंह, इकबाल सिंह, हरजीत सिंह उर्फ चिंटू, मनीष कुमार प्रसाद उर्फ गुर्जर, नारायण लोहरा, अखिलेश चौधरी, शैलेश कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश चंद्र पोद्दार, रामबाबू तिवारी, चंद्रगुप्त सिंह, दिनेश कुमरा, हिमांशु अरविंद उर्फ गुंजन यादव के साथ राकेश कुमार उर्फ राजू साहू, दुर्गा यादव, सुरेश कुमार शर्मा, सुशांत पांडा, जीतू यादव, मुकेश यादव उर्फ मुन्ना यादव, कमलेश कुमार सिंह, पवन अग्रवाल, सतबीर सिंहसोमूह, सौरभ चौधरी, देवाशीष सरकार, पृथवीपाल सिंह, विश्वजीत कुमार साहू के खिलाफ गैर जमानतयी धारा जोड़ने का आदेश दिया और सभी को कोर्ट में हाजिर होने के लिए स्मान जारी करने का आदेश जारी किया. (नीचे भी पढ़ें)

भाजपाइयों की ओर से अधिवक्ता विजय पाठक जबकि भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार श्रीवास्तव की ओर से अधिवक्ता रंजनधारी सिंह केस में बहस कर रहे थे. इस भारी बहस के बाद कोर्ट ने माना कि पुलिस ने सारी धारा को गलत तरीके से हटाया है और इस मामले में गैरजमानतीय धारा को जोड़ा जाना चाहिए. गौरतलब है कि 28 अक्टूबर 2022 को सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से छठ पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह आयोजन के दौरान सरयू राय के समर्थक सुबोध श्रीवास्तव, अजय सिन्हा समेत अन्य ने टेंट लगाकर वहां फल बांटने का काउंटर लगा दिया था. इस दौरान सुबोध श्रीवास्तव, अजय सिन्हा समेत अन्य पर हमला बोल दिया गया था, जिसमें दोनों घायल हो गये थे. घायल को टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज किया गया था. बाद में सुबोध श्रीवास्तव के बयान पर एफआइआर दायर किया गया था. बाद में सिटी एसपी ने इसका सुपरविजन कर सारी गैरजमानतीय धारा आइपीसी 307, 325, 326 को हटा दिया था. इसके बाद अब कोर्ट ने धारा 325 ,326 को जोड़ दिया है, जिसमें अधिकतम आजीवन कारावास की सजा है जबकि न्यूनतम दस साल की सजा है.

jamshedpur bar association meeting – जमशेदपुर कोर्ट में सुरक्षा बढ़ेगी, जिला बार एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी की बैठक में लिये गये यह कड़े फैसले, चुनाव के सदस्यों की शार्टलिस्टिंग करने के लिए बनायी गयी 11 सदस्यीय कमेटी, यह हुआ फैसला

जमशेदपुर : जमशेदपुर कोर्ट में लगातार हो रही फायरिंग की घटना को लेकर अधिवक्ताओं में असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसको देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट की ओर से बनाये गये एडहॉक कमेटी की बैठक में अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर विस्तार से बातचीत की गयी. इस दौरान मीटिंग में वरिष्ठ अधिवक्ता लाला अजीत कुमार अंबष्टा, तापस मित्रा, रंजनधारी सिंह, टीएन ओझा, जयप्रकाश, सुनील पांडेय शामिल थे. इन लोगों ने तय किया कि नये सिरे से कोर्ट की सुरक्षा की समीक्षा कर कदम उठाने की जरूरत है. इस दौरान तय किया गया कि कोर्ट में गेट का पास नये सिरे से गाड़ियों के लिए जारी किया जायेगा. बिना पास वाली किसी गाड़ी को इंट्री नहीं दी जायेगी. तीनों गेट पर पुलिसवालों को यह कहा जायेगा कि हर अंदर आने वाले व्यक्ति की चेकिंग की जाये और बिना चेकिंग के कोई आ नहीं सके. इस काम में सारे एडवोकेट से सहयोग करने की अपील की जायेगी. गेट के बाहर तीन नंबर गेट पर जो पार्किंग करायी जाती है, वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा होता है. ऐसे में वहां के एरिया को खाली कराने की मांग भी की जायेगी जबकि अधिवक्ताओं के लिए वहां कोर्ट परिसर में खाली स्थान दिलाने के लिए भी हाईकोर्ट से वे लोग आग्रह करेंगे. वे लोग जमशेदपुर के एसएसपी से भी मिलेंगे और सुरक्षा गार्ड की तैनाती के साथ ही हर वक्त पेट्रोलिंग की सुविधा वहां होती रहे, ऐसा इंतजाम करने को कहा गया है. (नीचे भी पढ़ें)

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर 11 सदस्यीय कमेटी गठित, एडहॉक कमेटी के दो सदस्य करेंगे मोनिटरिंग
जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को कराने को लेकर भी मीटिंग में फैसला लिया गया. इसके तहत तय किया गया कि 11 सदस्यीय कमेटी बनायी जायेगी. इस कमेटी का सुपरविजन एडहॉक कमेटी के दो सदस्य रंजनधारी सिंह और सुनीस पांडेय करेंगे. 11 सदस्यीय कमेटी आने वाले चुनाव के वोटर लिस्ट को फाइनल करेंगे, जिसमें रेगुलर प्रैक्टिशनर और नन रेगुलर प्रैक्टिशनर की पहचान करेंगे. एक अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच यह कमेटी रंजनधारी सिंह और सुनीस पांडेय की देखरेख में मीटिंग कर इसको फाइनल करेंगे. लाइब्रेरी हॉल में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक ये लोग सदस्यों की शार्टलिस्टिंग का काम करेंगे. इस कमेटी में अधिवक्ता अमित कुमार सिंह, अमित कुमार, जेकेएम राजू, लीना मोहंती, रवींद्र कुमार, पीपी भगत, अजय कुमार सिंह, निलेश कुमार, रवींद्र कुमार, गणेश टुडू को शामिल किया गया है.

Jharkhand journalist association – झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला मुख्य सचिव से, छत्तीसगढ़ राज्य के तर्ज पर झारखंड में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की रखी डिमांड

रांची : छत्तीसगढ़ राज्य के तर्ज पर झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए जेजेए ने मुख्य सचिव को सौंपा मांग पत्र सौंपा है. छत्तीसगढ़ राज्य के तर्ज पर झारखंड में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए जेजेए के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर लागू करने की मांग की है. बुधवार को झारखंड मंत्रालय में जेजेए के कार्यकारी अध्यक्ष अमरकांत के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विधानसभा से पारित पत्रकार सुरक्षा कानून की प्रति उपल्ब्ध कराई गयी. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बिना संवैधानिक संरक्षण के पूरी तरह से असुरक्षित है. लोकसभा में पिछले दिनों पेश की गई रिर्पोट के अनुसार देश में पत्रकार सबसे ज्यादा असुरक्षित हिन्दी भाषी राज्यों में हैं. (नीचे भी पढ़ें)

झारखंड में भी समाचार संकलन को लेकर पिछले 5 वर्षों में पत्रकारों की हत्या एवं झूठे मुकदमे बड़ी संख्या में दर्ज किए गए हैं. पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ राज्य में पत्रकारों को संवैधानिक संरक्षण देने के लिए छग सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया है. झारखंड के समस्त पत्रकारों की ओर से झारखंड में भी छत्तीसगढ़ राज्य के तर्ज पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन इस मांग पत्र के माध्यम से करता है. मुख्य सचिव से बातचीत के क्रम में बीएसपीएस के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन ने झारखंड में डिजीटल मिडिया एक्ट लागू करने पर भी चर्चा की. श्री हसन ने कहा कि डिजिटल मीडिया के नाम पर पत्रकारिता के कोड ऑफ कंडक्ट की पूरी तरह से अन्देखी की जा रही है जिस पर अंकुश लगाने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर समिति का गठन किया जाना चाहिए. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि समिति में जिला स्तर पर जिला न्यायधीश, जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित 5 वरिष्ठ पत्रकारों को छत्तीसगढ़ राज्य के तर्ज पर शामिल किया जाए. जेजेए उपाध्यक्ष सुनील बादल ने कहा कि वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट में पत्रकार को परिभाषित किया गया है. साथ ही डिजिटल मीडिया के लिए भी केन्द्र सरकार द्वारा नियमावली बनाई गई है. यह दोनों कानून का अनुपालन पत्रकार और सरकार द्वारा नामित अधिकारी बेहतर कर सकते हैं. झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में शाहनवाज़ हसन, अमरकांत, सुनील बादल, निलोय सेन एवं आकाश सोनी शामिल थे.

Jamshedpur mango ramnavami- मानगो एनएच-33 पर राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर में निकलेगी भव्य झांकी और शोभायात्रा, महानवमी पर आयेगी कोलकाता से कलाकारों की टोली

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो एनएच-33 स्थित राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर के अध्यक्ष दया कांत तिवारी ने प्रेस वार्ता कर रामनवमी उत्सव की तैयारी जानकारी देते हुए बताया की 22 वर्षों से एनएच 33 स्थित राम लक्ष्मण हनुमान मंदिर के द्वारा राम नवमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाता रहा है. इस वर्ष समिति के सदस्यों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य की खुशी में रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है. महानवमी के दिन कोलकाता से टीसीरीज के कलाकारों के द्वारा मंदिर प्रांगण में भजन संध्या प्रस्तुत किया जाएगा. मनोज रंगीला और उनकी टीम के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान राम रावण युद्ध का जीवंत झांकी प्रस्तुत किया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)

विजयदशमी के दिन जिला प्रशासन के मापदंड के अनुसार ससमय शोभा यात्रा निकाला जाएगा, शोभायात्रा में रामगढ़ से आए 72 सदस्य टीम के द्वारा डंका, ताशा और हुडका बजाया जाएगा. बिहार के मुंगेर से आए 24 सदस्य युवाओं और महिलाओं की टोली पारंपारिक हथियार के साथ खेल तथा मार्शल आर्ट प्रदर्शित करेंगे. राम भगवान और सीता मां के पूरे परिवार का जीवंत झांकी शोभायात्रा में दर्शाया जाएगा. एनएच-33 को पूरी तरह विद्युत सज्जा से सजाया गया है. पूरे एनएच में भगवा ध्वज लहरा रहा है.
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अध्यक्ष दया कांत तिवारी, भाजपा नेता विकास सिंह, सचिव मदन वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप मौर्या, महासचिव विजय वर्मा, महेश प्रसाद एवं मंदिर के पुजारी जितेंद्र झा सभी लोग उपस्थित थे.

Trf society election – टीआरएफ सोसाइटी के चुनाव की घोषणा, 15 अप्रैल को होगी विशेष आमसभा

जमशेदपुर : टाटा स्टील की कंपनी टीआरएफ को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव घोषित किया गया है. इसके तहत टीआरएफ सोसाइटी की विशेष आमसभा 15 अप्रैल को निर्धारित की गयी है. इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 5 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जबकि नामांकन सूची का प्रदर्शन उसी दिन दोपहर एक बजे के बाद होगा. 8 अप्रैल को नामांकन को लेकर आपत्ति दाखिल किया जा सकेगा, जो सुबह 11 बजे से दोबपहर दो बजे तक किया जा सकता है. आपत्तियों का निराकरण 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक किया जायेगा. (नीचे भी पढ़ें)

इसहके बाद फाइनल नामांकन की सूची 10 अप्रैल को ही दोबपहर दो बजे के बाद जारी किया जायेगा. इसके बाद 11 अप्रैल की दोपहर एक बजे तक लोग नामांकन वापस ले सकेंगे, जिसके बाद उसी दिन दोपहर डेढ़ बजे के बाद नामांकन की सूची जारी कर दी जायेगी और उसी दिन शाम 4 बजे तक चुनाव चिन्ह का आवंचन कर दिया जायेगा. इस दौरान 15 अप्रैल को विशेष आमसभा आयोजित की जायेगी. मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक जबकि ुसके बाद मतगणना होगा. इसके चुनावी कार्यक्रम की घोषणा सोसाइटी के सचिव यशपाल गंभीर ने कयिा है.

Jamshedpur will get new service – जमशेदपुर में अब मोबाइल एंबुलेंस की सेवा शुरू, 10 प्रखंडों में यह सेवा मिलेगी, इसके लिए आपको इन नंबरों पर कॉल करना होगा

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को हंस फाउन्डेशन द्वारा 05 मोबाइल एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया है. एम्बुलेंस के माध्यम से ग्रामीणों क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु प्रखंडवार सूची जारी करते हुए जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जाधव द्वारा सिविल सर्जन एवं संबंधित प्रखडों के एमओआईसी को आपसी समन्वय के साथ जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल ये 05 मोबाइल एंबुलेंस 10 प्रखंडों में सेवायें देंगी. (नीचे भी पढ़ें)

प्रखण्डवार एम्बुलेंस प्रतिनियुक्ति की सूची निम्नवत है-

  1. जेएच05डीके -3009- (चालक) प्रदीप गौर- 7667073557- पोटका एवं डुमरिया
  2. जेएच 5 डीके 2040- (चालक) संजय प्रसाद- 8651772381- पटमदा एवं बोड़ाम
  3. जेएच 05 डीके-2906- (चालक) वृकेश कुमार- 9060430221- घाटशिला एवं मुसाबनी
  4. जेएच 05 डीके 6660- (चालक) राजेश सिंह- 9031385833- धालभूमगढ़ एवं गुड़ाबांदा
  5. जेएच05 डीके-2020- (चालक) अंकित गुरूंग- 7033748937- बहरागोड़ा एवं चाकुलिया

Jharkhand labour died in qatar – कतर की राजधानी दोहा में हादसा, चार मजदूर की मौत, किरीबुरी के मजदूर की भी मौत

जमशेदपुर : कतर की राजधानी दोहा में 22 मार्च को चार मंजिला इमारत गिरने से झारखंड के किरीबुरू के रहने वाले आरिफ अजीज की मौत हो गयी है. वहीं इस घटना में कुल चार अन्य लोगों की भी मौत हो हुई है. घटना 22 मार्च की है. जहां दोहा के ऑल मंसूरा नामक इलाके में चार मंजिला इमारत गिर गया था. वहीं आरिफ अजीज के मामा जमशेदपुर में आजाद नगर रोड नंबर 1 में रहते हैं. आरिफ अजीज का शव हवाइ मार्ग से दोहा से दिल्ली और दिल्ली से कोलकाता एयरपोर्ट लाया गया. (नीचे भी पढ़ें)

शव कोलकाता से एंबुलेंस के जरिए सड़क मार्ग से मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचा. जमशेदपुर में आरिफ अजीज को साकची कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. आरिफ अजीज के भाई तारीक अजीज ने बताया कि उनके भाई की उम्र लगभग 27 वर्ष थी. वह पहले कतर में रेलवे में कार्यरत थे. बाद में वह आजाद वीजा लेकर कतर में रह रहे थे. उनकी एक साल की बेटी है. गौरतलब है कि इस दुर्घटना में आरिफ अजीज के अलावा श्रीलंका के एक नागरिक और केरला के मशहूर गायक फैसल की भी मौत हुई है.

Jamshedpur telco kalash yatra – टेल्को हनुमान मंदिर अखाड़ा ने निकाली कलश यात्रा, जय श्री राम के लगाए जयकारे

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को राममंदिर से मंगलवार की सुबह आठ बजे श्री श्री हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई. राममंदिर से निकली यात्रा खड़ंगाझार हनुमान मंदिर पहुंचकर खत्म हुई. कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं, कुंवारी कन्याओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. (नीचे भी पढ़ें)

पंडित नागेंद्र महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की पूजा अर्चना करवाई. यात्रा के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे. पूरी यात्रा में जय श्री राम, हर हर महादेव और विभिन्न देवी देवताओं की जयकारे लगते रहें, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम में अखाड़ा के संरक्षक पप्पू सिंह, अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, जय नारायण सिंह, सुमित सिंह, बिनीत जायसवाल, संजय घोष, अमर सिंह, अमित सिंह, शंभू सिंह, विकास कुमार सोनी, सौरव मजेदार, सुशांत गांगुली आदि उपस्थित रहें.

Jamshedpur water scarcity – बागबेड़ा में पानी की समस्या विकराल हुआ, 24 घंटे के बजाय बागबेड़ा के इन इलाकों के लोगों की जिंदगी में है 22 घंटे, पानी की जद्दोजहद में बीत रही जिंदगी

जमशेदपुर : बिन पानी सब सून यह कहावत बागबेड़ा के लिए बिल्कुल चरित्रार्थ है. जमशेदपुर के बागबेड़ा के कई इलाके, रानीडीह, मतलाडीह, सोमाय झोपड़ी, गुल्टु झोपड़ी, गिद्दी झोपड़ी, घाघीडीह, करनडीह में सालों भर पानी की समस्या बनी रहती हैं. गर्मी के दिनों की शुरुआत हो गई है और पानी के लिए लंबी लंबी लाइनें रोज सुबह और देर शाम तक लगी रहती हैं. महिलाएं, बच्चें और घर के पुरुष हर रोज अपने दिन का दो घंटा पानी की व्यवस्था करने में लगाते हैं. (नीचे भी पढ़ें)

इन सभी इलाकों के लोगों के लिए दिन के 24 घंटे नहीं होते, 22 घंटे ही होते है. क्योंकि औसतन हर व्यक्ति का दो घंटा पानी की व्यवस्था करने में चला जाता है. गिद्दी झोपड़ी वृहद ग्रामीण जलापुर्ति योजना से इन सभी इलाकों में पानी पहुंचाने की योजना थी. 237.21 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली यह योजना अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. 2015 में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार में योजना को स्वीकृति दी गई थी और 2018 तक घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य था. जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है. (नीचे भी पढ़ें)

विदित है कि 22 पंचायत के 113 गांव, रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों को इस परियोजना से लाभ मिलता. कई बार धरना प्रदर्शन, संबंधित विभाग का घेराव, जमशेदपुर से रांची तक पदयात्रा, भूख हड़ताल और न जाने क्या क्या ग्रामीणों और बागबेड़ा विकास समिति ने किया है पर आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है. लोग पानी के लिए हर रोज लाइनों में लगे रहते हैं. गर्मी के दिनों में स्थिति बद से बदत्तर हो जाती है. स्थानीय स्तर पर कुछ स्थानों पर चापानलों में समरसेबल मोटर की व्यवस्था की हैं, पर इतनी बड़ी जनसंख्या के लिए यह अपर्याप्त हैं. (नीचे भी पढ़ें)

लगभग 4000 लोगों पर एक समरसेबल मोटर हैं. इन चापानलों पर सुबह से शाम तक लोगों का तांता लगा रहता है. गर्मी के दिनों में लगातार चलने के कारण कई बार समरसेबल मोटर खराब हो जाती है. इसके मरम्मत पर भी किसी का ध्यान नहीं होता. स्थानीय लोगों से बात करने पर जानकारी मिली की वे हर पानी भरने वालों से 30 रुपए महीने लेते है और इन्हीं पैसों से मोटर के खराब हो जाने पर खुद ही इसकी मरम्मत करवाते हैं. क्योंकि विभाग और पदाधिकारियों का इंतजार काफी लंबा होता हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन का इंतजार करेंगे तो सालों भर प्यासे ही रहना होगा. बेहतर है कि अपनी व्यवस्था खुद ही की जाए. (नीचे भी पढ़ें)

बागबेड़ा के कई चापानल हैं खराब, ग्रामीण है परेशान

बागबेड़ा के विभिन्न सड़कों पर ऐसे कई चापानल दिखते हैं जिनमें पानी नहीं आती. गर्मियों के दिनों में भूगर्भ जलस्तर गिर जाने के कारण ये सभी चापानल बेकार हो जाते है. साथ ही काफी कम बोरिंग होने के कारण बरसात में कुछ दिन ही इनमें पानी आती है. स्थानीय पंचायत स्तर पर भी इनकी कोई सुध नहीं लेता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर सड़क पर चापानल लगवाने से बेहतर तो यह है कि सरकार गिद्दी झोपड़ी वृहद ग्रामीण जलापुर्ति योजना को जल्दी पूरा करें और लोगों की प्यास और बरसों के इंतजार को खत्म करें. (नीचे भी पढ़ें)

विदित है कि बागबेड़ा समेत 113 गांव के लोग बरसों से पानी का इंतजार कर रहे हैं. कपड़ा साफ करना, गाड़ी धोना जैसे काम जिसमें पानी की बहुत ज्यादा जरुरत होती है, ऐसे कामों के लिए ग्रामीणों के पास नदी के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है. गर्मी के कारण नदी का जलस्तर भी कम हो जाता हैं. जिससे ग्रामीणों को दोहरी मार झेलनी पड़ती हैं.

Jamshedpur rural devotees- बहरागोड़ा में धूमधाम से की गयी शीतला माता की पूजा, श्रद्धालुओं ने माथा टेक मांगी मन्नतें

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गांव में मंगलवार को मां शीतला माता की पूजा धूमधाम से शुरू हुई. इस अवसर पर स्वर्णरेखा नदी से पैदल चलकर स्थानीय कीर्तन मंडली, बैंड-बाजे, शंख ध्वनी के साथ मां का आह्वान करते हुए माथे पर कलश लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मंदिर पहुंचकर कलश स्थापित कर पूजा शुरू हुई. मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पुजारी तपन कुमार आचार्य ने मंत्रोच्चारण कर और वैदिक रीति-रिवाज के साथ मां शीतला की पूजा की. पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. (नीचे भी पढ़ें)

अवसर पर आस-पास के गांव के ग्रामीण भी मौजूद रहे साथ ही घर में चूल्हा भी नहीं जला. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में इस प्रकार पूजा के होने से पूरे गांव में सुख, शांति एवं समृद्धि बनी रहती है. इस आयोजन से आसपास के गांव भी भक्तिमय हो गया है. शाम को विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. पूजा को सफल बनाने में प्रकाश धाउड़िया, अजित कुमार धाड़ा, तपन खिलाड़ी, सौरव जाना, प्रबीर मंडल, अरिजीत जाना, शरत चंद्र मुंडा, दुर्गा पद मुंडा, शांतनु नायक समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई.

Jamshedpur rural Health Fair – चाकुलिया में स्वास्थ्य मेला बुधवार को, लोगों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा, तैयारी अंतिम चरण में

चाकुलिया : चाकुलिया सीएचसी परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है. स्वास्थ्य मेला को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा गांव में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वही सीएचसी परिसर में स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाने के लिए पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ उचित परामर्श दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मेला की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. कहा कि स्वास्थ्य मेला के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि स्वास्थ्य मेला में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लेकर स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाएं.

Jamshedpur police action – परसुडीह पुलिस ने की कार्रवाई, कार फाइनेंस के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले बाप-बेटे को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह इलाके में कार फाइनांस करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का एक मामला सामने आया है. घटना की भनक लगते ही परसुडीह पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के पुलिस गिरफ्त में आने की सूचना पाकर कई भुक्तभोगी मंगलवार को परसुडीह थाने पर पहुंचे और लिखित शिकायत की है. इस दौरान लोगों ने खुलकर आरोप भी लगाया है. (नीचे भी पढ़ें)

बाप-बेटा दोनों पर है आरोप – मकदमपुर मुंशी मुहल्ला के रहनेवाले संजय महतो ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपी मुकेश यादव और उसके पिता दुखु यादव को गिरफ्तार किया है. उनका कहना है कि उनसे डेढ़ लाख रुपये की ठगी की गयी है. एक-डेढ़ साल से कार दिलाने का झांसा दे रहा था. जब कार नहीं मिली तब वे परेशान हो गये. आशंका होने लगी कि कहीं वह ठगी का शिकार तो नहीं हो गया है. इसके बाद सभी भुक्तभोगी एकजुट हो गये और सोमवार को ही परसुडीह थाने पर पहुंचे थे.
पूर्व में भी हो चुका है.
इस तरह के मामले का खुलासा- इसके पहले भी इस तरह के एक मामले का खुलासा परसुडीह पुलिस की ओर से किया गया था. तब कार फाइनेंस करने के नाम पर दूसरे के आधार कार्ड का उपयोग किया जाता था. इस बार ऐसा नहीं हुआ है. सभी के कागजात ले लिये गये हैं, लेकिन किसी को कार नहीं दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

Jamshedpur rural – चाकुलिया सीएचसी में 23 महिलाओं का किया गया बंध्याकरण

चाकुलिया : चाकुलिया स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को महिला बंध्याकरण शिविर आयोजित हुआ. शिविर में डॉ श्रीनिवास राव एंड टीम की देखरेख में 23 महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया. प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंची महिलाओं की बंध्याकरण कर उनकी स्वास्थ्य की जांच की मांग और बेहतर स्वास्थ्य बनाएं रखने के लिए उचित मार्गदर्शन किया गया. सभी महिलाओ की जांच उपरांत जरूरतमंद मरीजों को दवा उपलब्ध कराया गया.

Jamshedpur mango shopkeepers protest – मानगो में जिन दुकानों पर चला था बुलडोजर, उन्हीं दुकानदारों ने दिया धरना, किया विरोध, न्याय की गुहार

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो के डिमना डिवाइडर पर रविवार रात जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया था. बुलडोजर चलाकर डिवाइडर में मौजूद सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया था. जिन दुकानदारों की दुकानें ध्वस्त की गई हैं, वह दुकानदार दो दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. यह दुकानदार दूसरे दिन मंगलवार को भी मुंशी मोहल्ला में धरने पर बैठे हुए हैं. दुकानदारों की मांग है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौके पर आएं और उन्हें इंसाफ दिलाएं. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)

एक सब्जी विक्रेता कल्पना ने बताया कि वह जिला प्रशासन के अधिकारियों से गिड़गिड़ा रही थी. एक दिन की मोहलत दे दीजिए. वह अपनी दुकानें हटा लेंगे. लेकिन, उन्हें मोहलत नहीं दी गई. मानगो नगर निगम भी कुछ नहीं कर रहा है. मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव दुकानदारों से कहते हैं कि वर्कर्स कॉलेज के पास जो दुकानें बनी हैं, वहां जाकर दुकान खोलिए. लेकिन वहां कोई सुविधा नहीं है.

Jamshedpur rural farmer – गालूडीह के किसान चंद्र मोहन दास आम पकाने के लिए नहीं करते है केमिकल का इस्तेमाल, उन्नत तकनीकों से बढ़ाया आम का उत्पादन, कहा- सरकारी सुविधा नहीं मिलने के बावजूद भी हो सकती है उन्नत किस्म की खेती

गालूडीह : बड़ाखुर्शी पंचायत के दारिसाई गांव के किसान चंद्र मोहन दास प्रतिवर्ष आम का उत्पादन कर रहे है. खास बात यह है कि किसान आम पकाने में किसी भी प्रकार का कोई भी केमिकल का इस्तेमाल नहीं करते हैं. वह धान के पुआल के बीच आम रखकर उसे कुदरती तरीके से पकाते हैं. किसान ने घर के पीछे बेकार पड़े जमीन पर आम्रपाली, लंगड़ा, दशहरी, चौसा समेत विभिन्न प्रकार के रसीले आम के पेड़ लगाए हैं. चंद्र मोहन दास ने बताया कि जमीन झाड़ियों से भरा पड़ा था. उन्होंने खुद झाड़ियों को साफ कर खेती व बागवानी शुरू की. फलस्वरूप इस बार आम के फलों में भी वृद्धि हुई हैं. सभी पौधे दारिसाई स्थित कृषि विज्ञान केंद्र से खरीदी गई थी. (नीचे भी पढ़ें)

आम अप्रैल माह से जून तक आम तैयार हो जाते है. उन्होंने यह साबित कर दिया है कि बिना सरकारी सुविधा के बावजूद भी खेती व बागवानी की जा सकती है. बता दें कि गांव में सरकार की ओर से पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. किसान ने सिंचाई के लिए घर में लगे समरसेबल वाटर पंप से ही आम के बगीचे समेत तरह-तरह के फलों का बाग तैयार किया है. बाग में आम के साथ-साथ बैगन, मकई, भिंडी, टमाटर, मद्रासी ओल आदि भी लगाए गए हैं. सब्जियों के खेती में रासायनिक खादों एवं कीटनाशक दवाओं के स्थान पर जैविक या प्राकृतिक खादों का प्रयोग किया जाता है.

Jharkhand police officer died – जमशेदपुर में कई थाना के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर अमरजीत की मौत, अचानक हुई घटना से हर कोई चकित

जमशेदपुर : झारखंड के आतंक निरोधक दस्ता में शामिल इंस्पेक्टर अमरजीत प्रसाद का मंगलवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. वे 52 साल के थे. अमरजीत प्रसाद धनबाद के रेल थाना में इंस्पेक्टर के तौर पर पदस्थापित थे. बताया जाता है कि वह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. सड़क पार करते समय अचानक से गिर गए, जिसके बाद उनको रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां जहां उनकी हालत काफी गंभीर है जिसके बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. (नीचे भी पढ़ें)

चिकित्सकों के मुताबिक उन को हार्ट अटैक आ गया था जिस कारण उनकी मौत हुई. अमरजीत प्रसाद तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी के तौर पर जाने जाते थे. वह जमशेदपुर के कई थाना में भी प्रभारी रहे हैं. आदित्यपुर के आरआईटी थाना और कदमा थाना के अलावा सिदगोड़ा और सीतारामडेरा थाना प्रभारी भी वे रहे हैं. अमरजीत प्रसाद को झारखंड में आतंकवाद निरोधक दस्ता संचालित करने का भी प्रभार दिया गया था. बताया जाता है कि वह काफी दिनों से सस्पेंड भी चल रहे थे. उनकी मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है. वे अपने पीछे पत्नी और बच्चों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.

Jamshedpur court firing – जमशेदपुर कोर्ट में हुई फायरिंग के मामले में तीन अपराधियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज, सीसीटीवी में दिखे अपराधियों की तलाश तेज, देखिए – video – ऐसे हुई थी फायरिंग की घटना, देखिए – video

जमशेदपुर : जमशेदपुर कोर्ट में सोमवार को हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने नवीन सिंह और संजीव कुमार के बयान पर कुंडी, अमन, हरप्रीत और पांच छः अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जानलेवा हमला कर फायरिंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है. इस मामले को लेकर पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में सारे लोगों की पहचान कर ली है. गोलमुरी में भी इसी गिरोह ने ही फायरिंग की थी जिसकी पहचान हुई है. (नीचे भी पढ़ें)

सीसीटीवी में साफ तौर पर सारे अपराधी फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं और वे लोग काफी देर से नवीन सिंह का इंतजार कर रहे थे. इस बीच जमशेदपुर के एग्री को स्थित पोस्ट ऑफिस के पास रहने वाले नवीन सिंह ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि वह अपने साथी अनिल मुखी के साथ जमशेदपुर कोर्ट गया था. वहां कोर्ट में उसका केस चल रहा है जिसमें डिस्चार्ज पिटीशन फाइल होने वाला था. लेकिन किसी कारणवश डिस्चार्ज पिटीशन फाइल नहीं हो पाया. इसके बाद वह कोर्ट से बाहर निकलने लगा तभी उसने देखा कि वहां कुंडी, अमन और अन्य चार पांच लोग बाइक में खड़े थे. उनमें से एक हरप्रीत कोर्ट की दीवार की ओट में छिपा हुआ था जो उसको देखते ही चिल्ला कर कहा कि मारो उसे नवीन सिंह यही है. (नीचे भी पढ़ें)

उसका चिल्लाना सुनकर वह पीछे दौड़ा तब तक कुंडी और अमन के द्वारा उसके ऊपर फायरिंग कर दी गई. उसने किसी तरह झुक कर अपना जान बचाया और फिर से कोर्ट के अंदर दौड़कर भागा जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया. उसके पीठ में चोट के निशान और छर्रा भी लगा है. इस बीच कोर्ट में जब अपराधियों ने फायरिंग की उस समय कई आम लोग भी थे. इस दौरान एक बच्चा रिक्शा भी लेकर जा रहा था जिसने झुक कर अपनी जान बचाई. अपराधियों के फायरिंग की घटना में कई और जाने भी जा सकती थी लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापामारी चल रही है.

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!