जमशेदपुर : टाटा मोर्स के जमशेदपुर प्लांट में 27 मई को कर्मचारियों को छुट्टी दी गयी है. 1 मई के बदले यह छुट्टी दी गयी है. दरअसल, एक मई को मजदूर दिवस की छुट्टी होती है. उस दिन रविवार यानी पहले से घोषित साप्ताहिक छुट्टी भी थी. इस कारण उसके बदले कर्मचारियों को 27 मई को छुट्टी दी गयी है. टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के हेड विशाल बादशाह द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. इससे पहले भी कर्मचारियों को 22 मई को ड्यूटी पर बुलाया गया था. 22 मई को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के बावजूद ड्यूटी पर बुलाया गया था, जिसके बदले सारे कर्मचारियों को 24 मई को ड्यूटी पर बुलाया गया था. दरअसल, कंपनी के उत्पादन का डिमांड से लेकर तमाम चीजों को देखते हुए तिथियों को तय किया जाता है और छुट्टियां दी जाती है. इसी कड़ी में यह फैसला लिया गया है.