Adityapur : एसटीएफ ने आदित्यपुर थाना को बगैर सूचित किए जुआ अड्डे में दी दबिश, 8 जुआरियों को दबोचा, हड़कंप

राशिफल

आदित्यपुर : सरायकेला एसपी एक्शन में हैं. मंगलवार को एसपी द्वारा गठित विशेष टीम ने आदित्यपुर थाना अंतर्गत एस टाईप के समीप इमली चौक में अवैध रूप से संचालित जुआ अड्डे पर दबिश देकर आठ जुआरियों को हिरासत में लिया है. सभी को स्पेशल टास्क फोर्स अपने साथ थाने ले गयी है. जहां सभी से पूछताछ चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार एसपी आनंद प्रकाश को लगातार इमली चौक के आसपास सट्टा, जुआ और लॉटरी का धंधा संचालित होने की सूचनाएं मिल रही थी. जिसके बाद एसपी ने एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. (नीचे भी पढ़ें)

हालांकि इस स्पेशल जांच टीम में थाने के किसी भी कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया था. इसका मतलब साफ है, कि स्थानीय पुलिस और अवैध जुआ- मटका संचालकों के बीच सांठगांठ की भनक एसपी को लग चुकी थी. यही कारण है कि बगैर स्थानीय थाना को संज्ञान में दिए यह छापेमारी की गई है. इधर अचानक हुए छापेमारी से अवैध लॉटरी- जुआ संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिसिया कार्रवाई जारी है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!