
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो का सीमावर्ती इलाका सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली एरिया में अपराधियों ने एक बार फिर से हवाई फायरिंग की है. पुलिस मौके पर पहुंची है. अब तक पुलिस ने घटनास्थल से किसी तरह का कोई खोखा बरामद नहीं किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली हरिमंदिर बांदुगोड़ा के पास एक मकान बन रहा था. उक्त मकान के मालिक से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की नहीं तो मकान नहीं बनाने देने और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद गाड़ी पर सवार होकर आये इन अपराधियों ने गोलियां चलायी और भाग निकले. हालांकि, पुलिस ने शक जताया है कि फायरिंग हुई है क्योंकि घटनास्थल से कोई खोका बरामद नहीं किया है. यह कहा जा रहा है कि हवाई फायरिंग की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि शनिवार को ही एक कारोबारी को कपाली में ही गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद से लोग दहशत में है. इससे पहले भी इस तरह के अपराध हो चुके है, जिस पर लगाम लगाने की जरूरत है.