

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत आजादनगर रोड नंबर 6 निवासी 38 वर्षीय अली राजा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार रात की बतायी जाती है. हालांकि इस संबंध में परिजनों ने अब तक थाने में किसी तरह को लिखित जानकारी नहीं दी है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि अली राजा ने शुक्रवार रात को सभी को मैसेज कर बताया कि उसने जहर खा लिया है. जब देर रात वह घर पहुंचा तो उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे आजादनगर स्थित दया अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे ब्रह्मानंद अस्पताल रेफर कर दिया गया. शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]