दो महिने बाद भी आमडांगरा में नहीं लगा ट्रांसफार्मर, अंधेरे में रहने को विवश ग्रामीण, विद्युत विभाग के रवैये से जनप्रतिनिधियों में असंतोष

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के आमडांगरा गांव में 16 केवी का ट्राँसफार्मर जल जाने से ग्रामीण पिछले दो माह से अंधेरे में रहने पर विवश है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ  महतो को दी है. श्री महतो ने विभाग को अवगत करा कर गांव में जल्द ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग की थी, परंतु अब तक विभाग द्वारा गांव में ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया गया है. इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष है. पिछले दिनों पंचायत समिति की बैठक में जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो ने मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले माह इसकी सूचना विभाग को दी थी, परंतु अब तक गांव में ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया गया है. नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग जल्द गांव में ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए. वहीं लोहामालिया गांव के आदिवासी टोला में विगत दो वर्षो से पोल और ट्राँसफार्मर गिरा पड़ा है. विभाग द्वारा पहल नहीं की जा रही है. बैठक में जन प्रतिनिधियों ने कहा कि विभाग के पदाधिकारीयों के कारण सरकार और जनप्रतिनिधियों की बदनामी हो रही हैं. विभाग कार्य में तेजी लाये.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!