Home खबर

Jamshedpur CGPC- पैन, आधार कार्ड समेत अन्य सरकारी दस्तावेज त्रुटि सुधार शिविर में 270 लोग हुए लाभान्वित, लाभुकों ने सीजीपीसी की जनोपयोगी पहल को खूब सराहा

जमशेदपुर:साकची स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) कार्यालय में पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य जरुरी सरकारी दस्तावेजों में त्रुटि सुधार व अद्यतीकरण शिविर में 270 लोग लाभान्वित हुए.रविवार को गैर सरकारी संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन (एनएसएफ) के सहयोग से सीजीपीसी कार्यालय में एकदिवसीय शिविर लगाया गया, जिसे लाभुकों ने खूब सराहा.(नीचे भी पढे)


गैर सरकारी संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन (एनएसएफ) की टीम की ओर से मुख्य रूप से आकाश श्रीवास्तव, सिमरन भोगल, विजय सिंह सोय, जितु कुमार, शैलेन्द्र शर्मा व ओमप्रकाश रजक जबकि सीजीपीसी की तरफ से प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में सुखवंत सिंह सुखु, सुखदेव सिंह बिट्टू, हरविंदर सिंह, प्रभजोत सिंह सैंकी व गुरपाल सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए लाभुकों के सहायक बने रहे.
गौरतलब है कि जमशेदपुरवासीयों के लिए एक छत के नीचे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आधार के साथ पैन लिंक करना, त्रुटि सुधार और अद्यतीकरण जैसी सेवा लाभ के लिए एकदिवसीय शिविर लगाया गया था.(नीचे भी पढे)


झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह नाम्या स्माइल फाउंडेशन के कुणाल षाडंगी ने शिविर में पहुंचकर कार्यकलाप का जायजा लिया.इस अवसर पर सीजीपीसी के अध्यक्ष भगवान सिंह ने ग़ैर सरकारी संस्था के सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित भी किया. सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, गुरदीप सिंह पप्पू, परविंदर सिंह सोहल, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, महासचिव अमरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, त्रिलोचन सिंह, परमजीत सिंह काले, सतनाम सिंह सिद्धू, जगजीत सिंह गांधी, जसपाल सिंह व अमरजीत सिंह भामरा ने शिविर में पहुंच कर चल रही गतिविधि का जायजा लिया.(नीचे भी पढे)

सेवा का लाभ लेने आये गोलमुरी के राजकमल सिंह और अन्य ने अनुभव साझा करते हुए बताया की सीजीपीसी द्वारा लगाये गये इस शिविर से आम जन को काफी लाभ पहुंचा है इस जनोपयोगी शिविर के आयोजन पर भगवान सिंह एवं पूरी सीजीपीसी टीम प्रशंसा के पात्र है.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version