खबरjamshedpur-environment-day-न्यू ग्रीन सिटी में लगाया गया पौधा, चांडिल के आइटीआइ में पौधारोपण,...
spot_img

jamshedpur-environment-day-न्यू ग्रीन सिटी में लगाया गया पौधा, चांडिल के आइटीआइ में पौधारोपण, सोनारी में भाजपा व झामुमो ने लगाया पेड़, कोल्हान विश्वविद्यालय में मना पर्यावरण दिवस

राशिफल

जमशेदपुर : युवा जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व मानगो के न्यू ग्रीन सिटी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने 51 ब्रिज का पौधारोपण न्यू ग्रीन सिटी परिसर परिसर में किया. उनके साथ सोसाइटी के ट्रेजरर, संयुक्त सचिव, सोसायटी के सुपरवाइजर एवं सोसाइटी के संजय पांडे, मनोरंज ठाकुर, आरएन सिंह, शंभू नाथ श्रीवास्तव, संतोष उपाध्याय, निलेश चौधरी, रंजक मोदक, लीलानंद चौधरी, अरुण कोयला, रमेश प्रसाद, विवेकानंद सरकार एवं अन्य न्यू ग्रीन सिटी परिवार के सदस्य मौजूद थे. निर्मल सिंह ने कहा कि पर्यावरण शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है. परी और आवरण जिसमें परी का मतलब है हमारे आसपास या कह लें कि जो हमारे चारों ओर हैं वही आवरण का मतलब है जो हमारे हमारे चारों ओर से गिरे हुए पर्यावरण जलवायु स्वच्छता प्रदूषण तथा ब्रिज का सभी को मिलाकर बनता है और यह सभी चीजें आने की पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता है. उसे प्रभावित करता है. मानव और पर्यावरण एवं दूसरे पर निर्भर होते हैं. जल वायु प्रदूषण वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है. मानव की अच्छी बुरी आपके जैसे वृक्षों को सहेजना जल वायु प्रदूषण रोकना स्वस्थ रखना रखना भी पर्यावरण को प्रभावित करती है.

जटाशंकर पांडेय के नेतृत्व में हुआ पौधारोपण.

चांडिल में हुआ नारायण आइटीआइ में पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नारायण आईंटीआई लूपुंगदिह चांडिल में कॉलेज के चेयरमैन जटाशंकर पाण्डेय द्वारा पौधारोपण किया गया. इस अवसर जटाशंकर पाण्डेय ने कहा कि वृक्ष लगाने से प्राकृतिक संतुलन बना रहता है तथा ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रूप से चलती होती रहती हैं. इस अवसर पर मुख्य रूप से जटाशंकर पाण्डेय, इंदु कुमारी, कन्हैया ओझा, शांति राम महतो, अजय मंडल, कृष्णा गोप, अमित कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

भाजपा का पर्यावरण दिवस.

सोनारी में भाजपा ने लगाया गया फलदार वृक्ष
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोनारी कागलनगर गुरुद्वारा के समीप दुर्गापूजा मैदान में फलदार वृक्ष रोपण का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष नन्दजी प्रसाद, अशोक सिंह, संजय सिंह, संजय मुण्डा, नवल किशोर तिवारी, निरंजन पाण्डे, राहुल तिवारी, संजीव सिंह, अर्जुन शर्मा, विजय मंडल आदि शामिल हुए.

झामुमो का पर्यावरण दिवस.

सोनारी में झामुमो ने भी किया पौधारोपण
झामुमो जमशेदपुर नगर समिति की ओर से पुराना सोनारी मैदान मे पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया. इस मौके पर फलदार पेड़ भी लगाये गये. इस मौके पर मुख्य रूप से झामुमो केंद्रीय सचिव आस्तिक महतो, जमशेदपुर नगर सचिव गोपाल महतो, राजेश महतो, अंकित सिंह, रोहित लोहरा, सुरज सिंह, मनिल महतो, सुनील महतो, अजय पंडित, सौरभ सिंह, सुरज रजक, नरेश, शिवा सिंह, रुपेश शर्मा, बापी झामुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

कोल्हान विश्वविद्यालय में मना विश्व पर्यावरण दिवस
आज कोल्हान विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वाधान में कोल्हान विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर डॉ गंगाधर पाण्डा, विशिष्ट अतिथियों के रूप में डीएसडब्ल्यू डॉ टीसीके रमन, रजिस्ट्रार डॉ एसएन सिंह, सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति, प्रॉक्टर डॉ एके झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पानी, सीसीडीसी डॉ केएन प्रधान, सभी डींस, सम्मानित अतिथियों के रूप में वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार मंगलेश्वर भगत, खेल पदाधिकारी डॉ मनमथ नारायण सिंह, सीवीसी डॉ संजीव आनंद एवं अध्यक्षता एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से उपस्थित होकर आम, लीची, कटहल, हरश्रृंगार आदि पौधों को पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के सभी पीजी हेड्स, ऑफिसर्स, लाइब्रेरियन एवं कर्मचारी गण मुख्य रूप से उपस्थित थे. इन सभी पौधों का देखरेख पीजी विभाग के एनएसएस के स्वयं सेवक गण करेंगे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading