Jamshedpur para medical students demand : एमजीएम कॉलेज के पारा मेडिकल कोर्स के छात्र स्वास्थ्य मंत्री से मिले, एमजीएम अस्पताल में इंटर्नशिप शुरू कराने की रखी मांग

राशिफल

जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत पारा मेडिकल स्टूडेंट्स ने रविवार को स्वास्थ्य मत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर उनसे एमजीएम अस्पताल में इंटर्नशिप की सुविधा बहाल किये जाने की मांग की. (नीचे भी पढ़ें)

बता दें कि एक ओर जहां पूरे झारखंड में कार्यरत अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मी सेवा नियमन सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन चला रहे हैं, वहीं आज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल स्टाफ की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से एमजीएम अस्पताल में अपने लिए इंटर्नशिप की सुविधा बहाल किये जाने की मांग की, ताकि भविष्य में नौकरी के दौरान उन्हें इसका लाभ मिल सके. विद्यार्थियों ने बताया कि रिम्स के पारा मेडिकल छात्रों को अस्पताल में इंटर्नशिप की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन एमजीएम मेडिकल कॉलेज में उन्हें इसकी सुविधा नहीं मिल रही है. विद्यार्थियों ने बताया कि इंटर्नशिप करने से उन्हें पारिश्रमिक भी मिलेगा और अनुभव प्रमाण पत्र भी, जो उनके लिए भविष्य में नौकरी प्राप्त करने में सहायक साबित होगा. छात्रों ने बताया कि करीब 90 छात्र-छात्राएं यहां पारा मेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें सकारात्मक जवाब दिया है. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही उन्हें अस्पताल में इंटर्नशिप करने की अनुमति मिल जाएगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!