
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार सुभाष चौक के पास कचरों का अंबार लगा हुआ है. चौक पर नगर पंचायत द्वारा रखे गये डस्टबिन कचरा से भरकर सड़क पर गिरा बिखरा पड़ा हुआ है. चौक पर साफ सफाई की दिशा में नपं प्रशासन और जन प्रतिनिधियों का ध्यान नही है. सड़क पर बिखरें कचरा से सड़क पर पैदल चलने में राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चौक से बड़ी बाहन के गुजरते ही सड़क पर पड़े कचरा की ढेर से प्लास्टिक और पत्तल उड़ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चौक पर समय समय पर साफ सफाई नही होने से लोगों में नपं प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.