
चाकुलिया : चाकुलिया विधायक कार्यालय में शनिवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने सात परिवार को आर्थिक सहयोग किया. विधायक ने भातकुण्डा पंचायत के भालुकबिंदा गांव के दुर्गा दास के पिता के श्राद्धकर्म के लिए किया मदद,कालियाम पंचायत के गोहालडांगरा गांव के कंश सबर के पिता के श्राद्धकर्म, बहरागोड़ा के कुमारडूबी पंचायत के दरकुली गांव के सुकुमार दलाई की मां के श्राद्धकर्म,भातकुंडा पंचायत के काशियाबेरा गांव के राजू दास के पिता के श्राद्धकर्म,जमुआ पंचायत के इंदबोनी गांव के बाबलु मुंडा की मां के श्राद्धकर्म, बेंद पंचायत की कानिमहुली गांव के बालि बास्के की बेटी की शादी में सहयोग और भातकुंडा पंचायत के काशियाबेरा गांव के खितीश प्रामाणिक के पोता तापस प्रामाणिक के इलाज के लिये विधायक ने परिवारों को आर्थिक सहयोग किया. मौके पर धनजंय करुनामय, बलराम महतो, गौतम दास, पतित दास, देबाशीष दास, बयाल किस्कू, बाबलु बेरा समेत अन्य उपस्थित थे.