Jamshedpur rural- बहरागोड़ा के मधुआबेड़ा में विधायक ने क्लब भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास, ग्रामीणों को होगी सहूलियत

राशिफल

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गांव में मंगलवार को विधायक समीर महंती ने क्लब भवन निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया‌. पिछले विधानसभा चुनाव के दरम्यान यहां के ग्रामीणों ने क्लब भवन की मांग की थी. विधायक ने ग्रामीणों की मांग को पूरा किया. क्लब भवन की स्वीकृति देने और शिलान्यास करने के लिए ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताया.(नीचे भी पढ़े)

विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्लब भवन का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण करवाएं और निर्माण कार्य में ग्रामीण सहयोग करें. विदित हो कि इस मांग को विगत कई माह पूर्व ग्रामीणों के साथ बैठक कर विधायक समीर महंती से मांग किया था कि गांव में क्लब भवन का निर्माण करवाया जाए.(नीचे भी पढ़े)

इसे विधायक ने पूरा कर दिया. मौके पर असित मिश्रा, रासबिहारी साव,राजीव लेंका, अरुण बारिक,ग्रामीण कामेश्वर जाना, अरिजीत जाना, तपन बेरा, अजित धाड़ा, दुर्गा पद मुंडा ,अशोक जाना, आलोक नाथ हेंब्रम, प्रसेनजित जाना, करम चांद घोष समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!