jamshedpur-sikh-samaj-गोवा राजभवन में श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश उत्सव में शामिल हुए कई राज्यों के सिख प्रतिनिधि, राज्यपाल व सीएम ने किया सम्मानित, शैलेंद्र ने अन्य राज्यों की सरकार से पर्व मनाने की अपील की

राशिफल


जमशेदपुर: गोवा के गवर्नर श्रीधर पिल्लई द्वारा राजभवन में शहीदों के सरताज, हिंद की चादर सिख धर्मावलंबियों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश उत्सव शुक्रवार को मनाया गया. इस विशेष मौके पर गोवा की समूह साध संगत के अलावा देश के अन्य राज्यों से आए आमंत्रित सिख प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस दौरान श्री गुरु सिंह सभा गोवा के प्रधान हरविंदर सिंह धाम एवं सरकार द्वारा आमंत्रित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल श्रीधर पिल्लई एवं मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत को सरोपा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.गोवा सरकार की ओर से गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश उत्सव मनाए जाने के लिए सरकार का धन्यवाद भी किया. राज्यपाल पिल्लई एवं मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद स्वामी ने गुरुजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. साथ ही पूर्व में गोवा में रहने वाले सिखों द्वारा गोवा के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद भी किया. तख्त श्री हरमंदिर जी पटना प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह एवं अमरजीत सिंह चावला द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया.(नीचे भी पढ़े)

समारोह को को-ऑर्डिनेटर जसवीर सिंह धाम एवं झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह लाड, रिंकू सिंह भाटिया, मंजीत सिंह, तेजिंदरपाल सिंह मंड ने भी संबोधित किया. सरकार की ओर से इन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सरदार जसवीर सिंह धाम की उल्लेखनीय भूमिका रही. समागम की अध्यक्षता कमेटी के प्रधान हरविंदर सिंह धाम, अमरजीत सिंह चावला, सचिव एसके सिंह एवं अन्य सहयोगियों की उल्लेखनीय भूमिका रही. सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गोवा सरकार द्वारा विशेष रुप से राजभवन में श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश उत्सव मना कर सिख समुदाय का दिल जीत लिया गया है. उन्होंने अन्य राज्यों के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्रियों से भी अनुरोध किया है की वह भी शहीदों के सरताज एवं हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश उत्सव मनाए.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!