

जमशेदपुर : सामाजिक कार्यकर्ता इंदरजीत सिंह ने सोमवार को ब्लड बैंक में जाकर प्लेटलेट्स दान किया। ज्ञात हो कि सुनील सोरेन (उम्र 34 वर्ष) विगत दिनों से टीएमएच में एडमिट हैं। उन्हें प्लेटलेट्स की जरूरत थी, ताकि उनका इलाज सुचारू रूप से चल सके। ब्लड बैंक से इंदरजीत सिंह से B+ प्लेटलेट्स के लिये संपर्क किया गया। इंदरजीत सिंह ने तुरंत ब्लड बैंक जाकर प्लेटलेट्स दान किया, ताकि मरीज़ की जान बच सके। इससे पूर्व भी इंदरजीत सिंह 2 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं। उनकी हौंसला अफजाई के लिये समाजसेवी चंचल भाटिया भी उपस्थित थे।
