Jharkhand-cm-hemant-soren-in-big-problem-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने नोटिस भेज पूछा-माइनिंग लीज मामले में क्यों न हो कार्रवाई

राशिफल


रांची : खनन लीज पट्टा मामले में मुख्य चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेजा है. भेजे गए नोटिस में आयोग ने पूछा है कि क्यों नहीं उनके नाम से जारी खनन पट्टे के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. आयोग के अनुसार, यह मामला आरपी अधिनियम की धारा 9ए का उल्लंघन करती है. धारा 9ए सरकारी अनुबंधों के लिए किसी सदन से अयोग्यता से संबंधित है.विदित हो कि विगत दिनों भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने नाम से राजधानी के अनगड़ा इलाके में एक खनन पट्टा ले रखा है.(नीचे भी पढे)

सीएम ही खनन विभाग के मंत्री भी हैं. आरोप के बाद भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल रमेश बैस से मिलकर इसकी शिकायत की थी. राज्यपाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट भेजी थी.चुनाव आयोग ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी. मुख्य सचिव अपनी रिपोर्ट आयोग को भेज दिया हैं. वहीं अब भारत निर्वाचन आयोग इस मामले में अंतिम निर्णय लेगा. कोई निर्णय लेने से पहले आयोग ने नोटिस जारी कर सीएम हेमंत सोरेन को पक्ष रखने को कहा है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!