Jharkhand Giridih DC Inspection कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट,डीसी ने कोविड सेंटरों का लिया जायजा,सीएस को व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का दिया निर्देश

राशिफल

गिरिडीह : देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं . वहीं बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस लिया है . कोविड सेंटरों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है . वहीं शनिवार को बरहमोरिया स्थित कोविड सेंटर और सदर अस्पताल का उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण किया.(नीचे भी पढ़े)

इस दौरान उन्होंने तैयार हो रहे आरटीपीसी.आर लैब, पीसीए प्लांट, वार्ड, कोविड जांच केंद्र, समेत अन्य संसाधनों का निरीक्षण किया. साथ ही सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य महकमा की ओर उपायुक्त को मॉक ड्रिल कर दिखाया गया.(नीचे भी पढ़े)

इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने दिखाया कि कोविड मरीज मिलने पर कैसे उसे पीपीई किट पहन कर एम्बुलेंस से सेंटर लाया जाएगा और फिर जांच कर उन्हें जरुरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.इस बाबत उपायुक्त ने कहा कि कोविड के केसों में इजाफा देखते हुए व्यवस्थाओं का मुआयना किया गया. अगर कोरोना के मामले आते हैं तो उसके लिए पर्याप्त तैयारी की गयी है . साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!