रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस

राशिफल

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 18 सितंबर को हुई कैबिनेट बैठक में 11 लाख रेलवे कर्मचारियों को बोनस के रूप में 78 दिनों का वेतन देने की घोषणा की गयी. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने दी. उन्होंने कहा कि इससे 11 लाख रेल कर्मचारी लाभांवित होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को लगातार छठे साल बोनस मिलेगा. इससे कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है. बोनस पर केंद्र सरकार की ओर से कुल 2024 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा. यह बोनस जो भी कर्मचारी है, उसको मिलेगा यानी नन गजेटेड कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. रेलवे के कर्मचारियों को पिछले साल 17951 रुपये बोनस मिला था. वैसे आपको बता दे कि रेलवे की ओर से प्रोडक्टिविटी के आधार पर बोनस की शुरुआत वर्ष 1979 में की गयी थी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!