खबरSaraikela : कुचाई में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सहियाओं को किया...
spot_img

Saraikela : कुचाई में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सहियाओं को किया सम्मानित, समस्याओं से हुए रू-ब-रू, सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट का किया शिलान्यास

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई स्थित बिरसा स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय सहिया सम्मेलन सह सहिया सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिरकत की. सहियाओं ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों एवं स्वयं के काम के एवज में मिल रहे प्रोत्साहन राशि के बारे में मंत्री से कहा कि हमें मनरेगा कर्मियों के निर्धारित राशि से भी कम पैसे में काम कराया जाता है, और सही समय पर वह भी पैसा नहीं मिल पाता. अपनी समस्याओं से रूबरू कराते हुए सहिया सम्मेलन के कार्यक्रम के दौरान मंत्री को सहियाओ ने सामूहिक ज्ञापन सौंपा. साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कोरोना काल के दौरान उत्तकृष्ठ कार्य करने के एवज में सहियाओ के बीच सम्मान पत्र का वितरण किया. बता दें कि सहियाओ ने अपने ज्ञापन के माध्यम से परेशानियां से मंत्री को अवगत कराया, उन्हें उनके परेशानियों का समाधान होते नजर नहीं आया. मंत्री ने उन्हें यह कहते हुए टाल दिया कि आप जो काम कर रहे हैं उसमें औरो से ज्यादा आप सम्मान के पात्र हैं, लेकिन सहियाओं का यह कहना था कि, हमें सम्मान से पेट नहीं भरता हमें दो वक्त की रोटी की भी जरूरत है. मंत्री ने सहियाओ को जितना संभव हो सके उनकी बातों को भविष्य में पूरा करने की बातें कहीं. (नीचे भी पढ़ें)

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला-खरसावां के कुचाई में सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत शिलान्यास किया. इस मौके पर जिले के सिविल सर्जन, एवं जिले के तमाम आलाधिकारी सहित पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, एवं भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. बताते चले कि पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण होने से जिले के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. कोरोना के दूसरे लहर के दौरान जिले में हुए ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में यह प्लांट रामबाण साबित होगा. केंदीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जिले में अविलंब ऑक्सीजन प्लांट के लिए हमने फंड की व्यवस्था करायी, ताकि सरायकेला- खरसावां वासियों व सुदूरवर्ती गांव देहात में रहने वाले ग्रामीणों का जीवन बचाने में ऑक्सीजन की कमी न हो. उन्होंने बताया कि इसके लिए केंद्र सरकार काफी सजग है. साथ ही आने वाले त्यौहारों में आम जनों को कोवीड-19 के नियमो के तहत ही त्यौहार मानने की हिदायद भी दी. ताकि कोरोना रूपी राक्षस हमारी जान का दुश्मन न बने. क्योंकि अभी हम इस मुसीबत से पूर्ण रूप से निकल नही पाए है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading