
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय अपने बेटे शुभ्रांश राय के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने उनका स्वागत किया. मुकुल राय के टीएमसी में शामिल होने के बाद भाजपा का बंगाल में एक बड़ा झटका लगा है. सूत्रों का कहना है कि बंगाल में भाजपा में नंदीग्राम के विधायक सुवेंद्रु अधिकारी का लगातार कद बढ़ रहा है.उन्हें विपक्ष का नेता बना दिया है. इसके बाद मुकुल राय की बेचैनी बढ़ गयी. जिसके बाद से उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी में लौटने का मन बना लिया. इसके अलावा मुकुल राय की पत्नी कोरोना संक्रमित हो गयी थी. अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद भाजपा के नेताओं ने सिर्फ फोन से संपर्क किया लेकिन आस- पास के टीएमसी के नेताओं ने अस्पताल में जाकर जितना मदद करना था उतना उन लोगों ने किया. मुकुल राय की माता जी की भी तबीयत खराब चल रही है. इसके अलावा और भी पहलुओं पर विचार करने के बाद श्री राय ने अपनी घर वापसी का मन बनाया. मुकुल राय नदिया जिले के कृष्णनगर सीट से विधायक भी है. विदित हो कि मुकुल राय एक समय ममता बनर्जी के खास माने जाते थे लेकिन मतभेद के कारण 2017 में टीएमसी को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया. बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद वे लगभग भाजपा से दूरी बनाकर चल रहे थे. हाल के दिनों में भाजपा की बैठक में वे शामिल नहीं हुए. इसके बाद वे लगातार टीएमसी के संपर्क है.राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि टीएमसी छोड़ भाजपा में जाने वाले कई नेताओं की लंबी लाइन है जो फिर से घर वापसी की चाह रख रहे है.