Home राजनीति

jamshedpur-bjp-kisan-morcha-भाजपा किसान मोर्चा ने जमशेदपुर डीसी ऑफिस पर दिया धरना, किसानों को मुआवजा समेत कई मांग को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर : झारखंड में कम बारिश होने के कारण अब सुखाड़ की स्थिति पैदा हो चली है. इसको लेकर किसान फसल बुआई ना होने से काफी परेशान हैं. जमशेदपुर सहित पूरे प्रदेश में हो रहे कम बारिश के कारण उत्पन्न समस्याओं और विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर किसान मोर्चा अध्यक्ष मुचिराम बाउरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह , भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत अन्य नेतागण विशेष रूप से मौजूद रहे. धरना-प्रदर्शन के उपरांत पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश को सुखाग्रस्त घोषित करने और किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की. इस क्रम में पार्टी के नेताओं ने जमशेदपुर सहित आसपास के जिले में किसानों की विभिन्न समस्या और कम बारिश के कारण पैदा हुए हालात से जिला उपायुक्त को अवगत कराया. धरना-प्रदर्शन में शामिल भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने हेमंत सरकार पर प्रदेश के किसानों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में महागठबंधन सरकार को किसानों की कोई चिंता नही है. हेमंत सरकार ने किसानों के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ववर्ती रघुवर सरकार की सफल ‘कृषि आशीर्वाद योजना’ को पूर्वाग्रह से ग्रषित होकर बंद कर दिया. इस बार पूर्वी सिंहभूम जिला सहित पूरे प्रदेश में अपेक्षा से काफी कम बारिश हुई है. इस कारण किसानों को खरीफ फसल की बोआई करने में परेशानी हुई है. हालात इतने खराब हैं कि धान की अबतक बोआई नही हो पाई है. कहा कि इस तरह की उत्पन्न समस्या को लेकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपते हुए पूरे प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने का अनुरोध किया गया है. साथ ही किसानों को हुए नुकसान के एवज में उन्‍हें उचित मुआवजा भी देने की मांग प्रदेश सरकार से की गई. जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने सरकार से किसानों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने वाली कृषि आशीर्वाद योजना को पुनः प्रारंभ करने की मांग की है. वहीं, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि आज प्रदेश का किसान त्रस्त और परेशान है. परंतु सरकार में बैठे मंत्री-अधिकारी को किसानों से कोई सरोकार नही है. लगातार हो रही अनदेखी से किसानों की माली हालत दिनोदिन बिगड़ती जा रही है. आधा सावन बीत जाने के बाद भी बारिश नही होने के कारण किसान हताश हो गए हैं, ऐसे में राज्य सरकार अविलंब सुखाड़ घोषित कर किसानों को मुआवजा प्रदान करें. धरना प्रदर्शन को देवेंद्र सिंह, बिनोद सिंह, कल्याणी शरण, विजय तिवारी, मोर्चा अध्यक्ष मुचिराम बाउरी ने संबोधित किया. इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, राजकुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, बिनोद सिंह, कल्याणी शरण, राकेश सिंह, विजय तिवारी, त्रिदेव चट्टाराज, पवन सिंह, अजय सिंह, चंचल चक्रवर्ती, कमलेश सिंह, मानिक सिंह, जुगनू वर्मा, निशांत सिन्हा, बिनानंद सिरका, राजू सरदार, राम सिंह मुंडा, दीपू शर्मा, सुरेंद्र पांडेय, आशुतोष दास, नीतीश कुमार समेत जमशेदपुर महानगर किसान मोर्चा के सभी मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के जिला पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. इन लोगों ने नौ सूत्री मांगपत्र सौंपा और सुखाड़ घोषित करने की मांग की. इसके अलावा इन लोगों ने मांग की है कि बिचड़ा सूख जाने के कारण खेती की संभावना बिल्कुल क्षिण हो गई है. किसानों को 25 हजार रुपये प्रती एकड़ का मुआवजा दिया जाए. पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था किया जाए. वैकल्पिक फसल योजना बनाई जाय तथा किसानों को कम पानी के फसल का बीज उपलब्ध कराया जाए. बिजली बिल माफ किया जाए. किसानों को डीजल में 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाए. किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को 2 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाए. ऋण वसूली पर तत्काल रोक लगे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू किया जाए एवं धान अधिप्राप्ति की राशि का सम्पूर्ण भुगतान अविलंब किया जाए.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version