Home राजनीति

Jharkhand bjp ready for loksabha election : झारखंड भाजपा ने लोकसभा के सारी 14 सीटों के प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक की घोषणा की, दिनेशानंद, नंदजी प्रसाद समेत अन्य को मिली जगह


रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी कर ली गयी है. इसके तहत हर लोकसभा सीट के लिए प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक की घोषमा की गयी है. इसके तहत राजमहल लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी राकेश प्रसाद बनाये गये है जबकि संयोजक विधायक अनंत ओझा और सह संयोजक दुर्गा मरांडी बनाये गये है. दुमका के प्रभारी विधायक राज पलिवार होंगे जबकि विधायक रणधीर सिंह को संयोजक और निवास मंडल को सह संयोजक बनाया गया है. गोड्डा के प्रभारी गणेश मिश्र, संयोजक अशोक भगत, सह सहयोजक गौरवकांत प्रसाद, गिरीडीह के प्रभारी राज सिन्हा, संयोजक प्रकाश सेठ, सह संयोजक सुरेंद्र राज, धनबाद के प्रभारी सुरेश साहू, संयोजक सत्येंद्र कुमार सिंह और सह संयोजक रोहित लाल सिंह, कोडरमा के प्रभारी कालीचरण सिंह, संयोजक रामचंद्र सिंह, सह संयोजक दिलीप वर्मा, हजारीबाग के प्रभारी शशिभूषण भगत, संयोजक टुन्नु गोप और सह संयोजक कुंटू बाबू, रांची के प्रभारी बालमुकुंद सहाय, संयोजक संजीव विजयवर्गीय और सह सहयोजक रमाकांत महतो को बनाया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

इसी तरह खूंटी लोकसभख़ सीट के प्रभारी रवींद्र कुमार राय, संयोजक उदय सिंह देव और सह संयोजक ओमप्रकाश साहू को बनाया गया है. लोहरदगा का प्रभारी मनोज सिंह होंगे जबकि संयोजक मुनेश्वर साहू और सह संयोजक सन्नी टोप्पो बनाये गये है. जमशेदपुर के प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा जबकि सह संयोजक भाजपा के जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष नंदजी प्रसाद और पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू को सह संयोजक बनया गया है. चाईबासा का प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी को बनाया गया है, जिसमें संयोजक संजू पांडेय और सह संयोजक शशिभूषण सागर, चतरा के प्रभारी राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, संयोजक राजधानी यादव और सह संयोजक अशोक वर्मा बनाये गये है. पलामू के प्रभारी विनय लाल, संयोजक बिपिन बिहारी सिंह और सह संयोजक अलखनाथ पांडेय बनाये गये है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू ने इसकी सूची जारी की है.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version