Home राजनीति

Jharkhand dhanbad election : धनबाद के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ विधायक सरयू राय ने फोड़ा एक और घोटाले का बम, इडी को दिये चार कंपनियों में निदेशक और पार्टनर होने के सबूत

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने एक बार फिर से धनबाद के भाजपा प्रत्याशी और बाघमारा से विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ इडी की चल रही जांच को लेकर कई सारे दस्तावेज सार्वजनिक किये है. इसमें उन्होंने खुलासा किया है कि कई कंपनियों में ढुल्लू महतो के शेयर है, जिसकी जांच की जानी चाहिए. इन सारी कंपनियों से जुड़े लोगों की भी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने चार कंपनी धनबाद डेयरी प्राइवेट लिमिटेड, मुंडेन ओर मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जीन भवानी कंस्ट्रक्शन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और इंदुकरी मधुबंध प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड की सारी जानकारी साझा की है, जिसमें यह बताया गया है कि तीन कंपनी झारखंड के धनबाद ज़िला के कतरास एवं बाघमारा के विभिन्न पता पर और एक कंपनी हैदराबाद के पता पर कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत हैं. सभी कंपनियाँ सक्रिय हैं. दो कंपनी में एक आशुतोष राय नंदी उर्फ़ मिंटू राय नंदी निदेशक के रूप में शामिल हैं. (नीचे भी पढ़ें)

दो अन्य कंपनी में भाजपा के घोषित लोकसभा चुनाव उम्मीदवार ढुल्लू महतो भी शेयरधारक रहे हैं. धनबाद डेयरी प्राइवेट लिमिटेड में उनका शेयर 5 (पांच) लाख रूपये का और मुंडेन ओर मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड मे एक लाख रूपये का शेयर होने का उल्लेख उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष शपथ पत्र पर प्रस्तुत अपने आयकर विवरणी में किया है. वे इनमें निदेशक भी रहे हैं. फ़िलहाल ये इनमें निदेशक नहीं हैं. वे इन कंपनियों में अभी भी शेयरधारक हैं या अपना शेयर उन्होंने किसी को बेच दिया है यह जानकारी वे स्वयं दे सकते हैं. इसके अतिरिक्त पार्टनरशिप फर्म कावेरी वेयर हाउस में भी वे पार्टनर रहे हैं. कुछ वर्ष पहले तक इस फ़र्म में उनकी हिस्सेदारी 40 लाख रूपये रही है. वर्तमान में स्थिति क्या है इसकी जानकारी वे ही दे सकते हैं. मिंटू राय नंदी हैदराबाद की पंजीकृत कंपनी इंदुकुरी मधुबंध में 16 अक्टूबर 2023 को निदेशक बने हैं. झारखंड में पंजीकृत कतरास की कंपनी मुंडेन ओर मैनेजमेंट सर्विसेज़ में ये 14 जनवरी 2021 से निदेशक हैं. (नीचे भी पढ़ें)

भाजपा के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो भी इसमें निदेशक रहे हैं. झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने धनबाद के सोमनाथ चटर्जी की जनहित याचिका का निष्पादन करते हुए विधायक ढुल्लू महतो की आय की तुलना में अधिक नामी-बेनामी संपत्ति के आरोपों की जांच करने के लिए इडी और आयकर विभाग को निर्देश दिया है जिसके अनुरूप इडी ने झारखंड उच्च न्यायालय में शपथ पत्र दायर कर बताया है कि उन्होंने इसकी जांच के लिए मुक़दमा (इसीआइआर) दायर कर लिया है और जांच करना आरम्भ कर दिया है, जो प्रगति पर है. गत एक वर्ष में इडी जांच में क्या प्रगति हुई है इसकी जानकारी इडी को सार्वजनिक करनी चाहिए या झारखंड उच्च न्यायालय को इस संबंध मे जानकारी देनी चाहिए. सरयू राय ने बताया हैकि उपर्युक्त चार कंपनियों और वेयर हाउस की शुरू से अभी तक की गतिविधियों की जांच भी इडी करे. इससे कोयलांचल ख़ासकर बाघमारा कोल एरिया में बड़े पैमाने पर चल रहे मनी लाउंड्रिंग (धनशोधन) का पर्दाफ़ाश होगा. श्री राय ने यह भी खुलासा किया है कि इंदुकुरी मधुबंध प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड 16 अक्टूबर 2023 को कंपनी एक्ट में पंजीकृत हुई है और मात्र दो माह के भीतर 11 दिसंबर 2023 को इसे बीसीसीएल में एक बड़ा काम मिल गया है. यह काम मधुबंध कोयला खदान से अगले 25 वर्षों तक कोयला निकालने एवं अन्य संबद्ध गतिविधियां करने का है. इसमें बीसीसीएल को कुल कमाई का मात्र 5.40 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा. विधायक सरयू राय ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (इडी) उपर्युक्त विवरण के आलोक में जांच शीघ्र पूरा करें और दोषियों को विधिसम्मत दंड दिलवाए नहीं तो कुछ दिन बाद इडी के ये क्लाइंट इनके पहुंच क्षेत्र से बाहर हो जाएंगे, इडी के लिए इन पर हाथ डालना मुश्किल हो जाएगा.

NO COMMENTS

Leave a ReplyCancel reply

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Exit mobile version