चत्रोडोबा गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर हाइजेक टीम का कब्जा

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखण्ड की सोनाहातू पंचायत के चत्रोडोबा गांव में अबू जुमिद गांवता क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हाइजेक फुटबॉल टीम और लिटिल ब्रदर्स फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. प्रतियोगिता में हाइजेक फुटबॉल टीम ने कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता समीर महंती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मार कर किया. मौके पर संबोधित करते हुए श्री महंती ने कहा कि फुटबॉल झारखंड की लोकप्रिय खेल है. खेल से आपसी एकता और भाईचारा बढती है. कहा कि भाजपा सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए हर गांव में कमल क्लब का गठन किया है. कमेटी प्रतियोगिता का आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभा को एक बेहतर मंच देने का सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया.  मोके पर दशरथी हांसदा,लखन मांडी,खगेन नायक,नंद दास,करण किस्कु,कमिटी के सदस्य जीतू टुडू,मनमथर,साधु नायक,संजय नायक,मुर्त्युजय नायक समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!