Businessjamshedpur businessmen reaction on budget - सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों...
spot_img

jamshedpur businessmen reaction on budget – सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और कारोबारियों ने साथ देखा आम बजट, कहा-संतुलित है बजट, जानें व्यापारियों और कारोबारियों का क्या है बजट पर प्रतिक्रिया

राशिफल

जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा केन्द्र सरकार के द्वारा पेश किये गये ‘यूनियन बजट-2023’का सीधा प्रसारण का आयोजन चैम्बर भवन में पूर्वाह्न 11.00 बजे से किया गया. इस दौरान काफी संख्या में व्यवसायी तथा वित्त एवं कर विशेषज्ञ उपस्थित रहे जिन्होंने इस बजट से व्यापार, उद्योग एवं आम आदमी पर पड़ने वाले असर पर चर्चा कर अपनी राय दी. यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी. अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि चैम्बर भवन में आयोजित यूनियन बजट-23 के सीधा प्रसारण में व्यवसायियों एवं उद्यमी को आमंत्रित किया गया था. जिन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपने व्यवसाय एवं उद्योग पर पड़ने वाले असर के बारे में विषेषज्ञों से जानकारी हासिल की. उन्होंने बताया कि इस दौरान बजट के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुये विषेषज्ञों ने कहा कि व्यक्तिगत आयकर की सीमा को पांच से बढ़ाकर सात लाख कर दी गई है. यह देश की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले मध्यम वर्ग के लिये बहुत ही हर्ष का विषय है. टैक्स के विभिन्न दरों में भी बदलाव करते हुये इसकी सीमा को बढ़ा गया है. जो कि आम जनता एवं अर्थ व्यवस्था के लिये लाभदायक सिद्ध होगा. उपाध्यक्ष दिलीप गोलेच्छा ने बताया की स्टार्टअप के क्षेत्र में एग्रीटेक स्टार्टअप को सरकार सपोर्ट करेगी. स्टार्टअप के लिये टैक्स बेनीफिट को 2024 तक बढ़ा दिया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

कृषि के क्षेत्र में 2200 करोड़ रूपये हॉर्टिकल्चर को दिया गया है. मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा की उपज और बिक्री को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा दिया जायेगा. मिस्टी के नाम से नई योजना की शुरूआत की गई है जिसके तहत भारत के तटवर्ती क्षेत्रों में मैन्गा्रेव की खेती को बढ़ावा दिया जायेगा. रेलवे के विकास के लिये 2.4 लाख करोड़ का बजट दिया गया है जो कि आजतक का सबसे ज्यादा है. इससे रेलवे के विकास में तेजी आयेगी. सचिव पीयूष चैधरी ने बताया कि टैक्स के पुराने मामलों को निपटाने के लिये सरकार विवाद से विश्वास-2 स्कीम जल्द लायेगी. ई कोर्ट प्रणाली के विकास के लिए की सात हजार करोड़ का बजट रखा गया है. देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के विकास के लिए अलग से प्रावधान किया गया है एवं 5जी के एप्लिकेशनस के विकास के लिये 100 लैब्स बनाने की बात कही गयी है.
वैश्विक मंदी की आहट को देखते हुये सभी सेक्टर खासकर रियल एस्टेट एवं निर्माण को उचित तवज्जो दिया गई है. जो काफी अच्छा है. इस दौरान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव पीयूष चैधरी, भरत मकानी, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, सुरेष सोंथालिया, सत्यनारायण अग्रवाल, आनंद चैधरी, खजांचीलाल मित्तल, पवन शर्मा, आदर्ष कुमार अग्रवाल, आकाष मोदी, महेष खीरवाल, पारस अग्रवाल, अधिवक्ता राजेष अग्रवाल, सीए सौरभ सोंथालिया, सुनील कुमार चैधरी, नरेन्द्र सर्राफ के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading