कोरोना वायरसjamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में मिले 3 नए मरीज, यूएस से जमशेदपुर आया मरीज सैंपल...
spot_img

jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में मिले 3 नए मरीज, यूएस से जमशेदपुर आया मरीज सैंपल लेकर भागा, टाटा स्टील में कांटेक्ट में आये मरीजो की आई रिपोर्ट

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम जिले) में शुक्रवार को कोरोना संदिग्ध 2984 सैंपल की जांच हुई जिसमें 3 नए मरीज मिले हैं और जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 52137 पहुंच गया है. वहीं जमशेदपुर शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत 4 मरीज ठीक होकर घर गए और इस तरह से अब तक जिले के 51043 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 32 है. शुक्रवार को जो नए मरीज मिले हैं उसमें मानगो के 2 तथा बिरसानगर के एक मरीज शामिल हैं. (नीचे भी पढ़ें)

टाटा स्टील में संक्रमित के संपर्क में आये लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई
कोरोना संक्रमित पाए गए टाटा स्टील यूआइएसएल (पूर्व में जुस्को) के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस विभाग के कर्मी के संपर्क में रहे अन्य सभी कर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट निगेटिव आने पर कंपनी प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. मालूम हो कि टाटा स्टील प्लांट साइट में जुस्को के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस विभाग के करीब 38 से 40 कर्मी कार्य कर रहे थे. 29 नवंबर को अपने गांव आरा से आये एक कर्मी ने गाइडलाइन के अनुसार आरटीपीसीआर टेस्ट करा कर काम पर लौट गया. लेकिन बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. कर्मी के पॉजिटिव मिलने पर उसके संपर्क में आए करीब 38 कर्मियों का सैंपल भी लिया गया, लेकिन अच्छी बात है कि उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि, एहतियातन उन सभी कर्मियों को अगले पांच दिनों के लिए होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

विदेश से आये व्यक्ति ने जांच करने वाला सैंपल लेकर भागा
विदेश से आए लोगों को जिला सर्विलांस विभाग की टीम ट्रेस कर उनका कोरोना सैंपल लेने में लगी है. इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर दो बजे उस समय हंगामा हो गया जब यूएस से आए एक व्यक्ति जांच के दौरान कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने लगा तथा सैंपल लेकर भाग गया. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डाॅ. साहिर पाल की ओर से मामले की जानकारी जिला प्रशासन व साकची थाना को भी दिया है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के अलर्ट जारी होने के बाद केंद्रीय गाइडलाइन के अनुसार रांची एयरपोर्ट से एक नवंबर से अब तक विदेशों से आए सभी लोगों का ब्योरा जिला सर्विलांस विभाग को दिया जा रहा है. विदेशों से आए इन लोगों की जांच व हेल्थ स्टेटस रखने को कहा गया है. इसी की तहत जिला सर्विलांस विभाग की ओर से विदेशों से आए सभी लोगों की जांच की जा रही है. इसके लिए सर्विलांस की टीम विदेशों से आए लोगों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर कोरोना टेस्ट के लिए बुलाया जा रहा है, लेकिन इसमें से कई ऐसे लोग हैं जो रजिस्टर मोबाइल नंबर को बंद कर लिए हैं. शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे हद तो तब हो गई जब यूएस से आए कदमा निवासी को टेस्ट के लिए सर्विलांस ऑफिस बुलाया गया। पहले तो वह आने से इनकार कर रहे थे. लेकिन जब पहुंचे तो वहां बैठी महिला स्टाफ से उलझ गए उसके बाद किसी तरह उन्होंने कागजी कार्रवाई पूरी की और सैंपल दिया. लेकिन इसी बीच उनका गुस्सा बढ़ गया और वे न केवल वहां मौजूद सभी स्टाफ से लड़ने झगड़ने लगे बल्कि अपने दिए हुए सैंपल का ट्यूब भी लेकर भाग गए. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ शाहिर पाल ने मामले की शिकायत जिला प्रशासन और साकची थाना से किया है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading