jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में 4 की कोरोना से मौत, 179 नए कोरोना पॉजिटिव, जीएसटी भवन के 31 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में शनिवार को कोरोना के 179 नए मरीज मिले हैं. इस तरह कुल मरीजों की संख्या 11692 हो गई है.वहीं शनिवार को चार मरीजों की मौत हुई है. इस तरह से 2.5 डेथ रेट से अब तक जमशेदपुर में 289 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर शनिवार को जमशेदपुर के 212 मरीज ठीक होकर घर गए और अब तक 78 प्रतिशत रिकवरी रेट से 8979 मरीज ठीक हो चुके हैं. जमशेदपुर में अभी एक्टिव केस की संख्या 2424 है. शुक्रवार को जो नए मरीज मिले हैं उसमें सेंट्रल एक्साइज के बिष्टुपुर स्थित जीएसटी भवन के 31 कर्मचारी, डूमरिया के 8, डूमरिया भलपतरा के 33, सदर हास्पिटल का एक स्टाफ, जादूगोड़ा मुसाबनी के 7, हरहरगुट्‌टू के एक ही परिवार के दो लोग, सारण कालोनी बोड़ाम के 4 लोग शामिल हैं. इसके अलावा अन्य संक्रमितों में कदमा, सोनारी, बिरसानगर, मानगो, डिमना रोड, बिष्टपुर, सिदगोड़ा, एग्रिको, बारीडीह, जुगसलाई, भुइंयाडीह आदि क्षेत्र के हैं.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!