jamshedpur-corona-update-जमशेदपुर में 7 की मौत, रिकॉर्ड 429 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या 12 हजार के पार पहुंचा

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में सोमवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया. इसके तहत करीब 10 हजार टेस्ट कराया गया, जिसमें 429 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. इस तरह कुल मरीजों की संख्या 12246 पहुंच गया है. वहीं सात मरीजों की मौत भी हुई है. दूसरी ओर सोमवार को 402 मरीज ठीक होकर घर गए. इस तरह से अब तक जिले के 9752 मरीज ठीक हो चुके हैं और जमशेदपुर का रिकवरी रेट 82.6 पहुंच गया है जो देश के 78.60 व झारखंड के रिकवरी रेट 78.68 से अधिक है. सोमवार को मिले नए मरीजों में सेंट्रल जेल घाघीडीह के दो कैदी, सीएच एरिया के 17 लोग ( रविवार को भी यहां 13 लोग संक्रमित पाए गए थे), बहरागोड़ा स्वास्थ्य केंद्र का एक स्टाफ, इंडियन बैंक बिष्टुपुर शाखा का एक स्टाफ, जुगसलाई थाना का एक स्टाफ, हाता के 6, सिविल कोर्ट साकची का एक, विज्या गार्डेन बारीडीह के दो परिवार के छह लोग, खडंगाझार मार्केट के 13, मानगो रेंज आफिस के दो स्टाफ, सीआईएसएफ बैरेक तुरामडीह के तीन जवान, एलआईसी आफिसर कालोनी के एक ही परिवार के दो लोग, एलआईसी कालोनी के एक ही परिवार के दो लोग, सदर हास्पिटल का एक सस्टाफ, टीएमएल के चार कर्मचारी, टाटा मोटर्स के दो कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों से भी संक्रमित मरीज पाए गए हैं. सोमवार को 12474 संदिग्ध मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया. अब तक 173081 का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 160816 का रिपोर्ट निगेटिव आई है.

जमशेदपुर में 7 लोगों की मौत

जमशेदपुर में सोमवार को कोरोना से छह लोगों की मौत हुई. सभी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा था. सभी मृतक कोरोना के अलावे दूसरे बीमारी से भी ग्रस्त थे. मृतक में बिष्टुपुर बेल्डीह लेक के समीप रहने वाली (55) महिला, बागबेड़ा निवासी (68) पुरुष, टेल्को निवासी (60) पुरुष, कदमा निवासी (80) पुरुष, मानगो निवासी (62) पुरुष, बर्मामाइंस निवासी (75) पुरुष शामिल हैं. आजादनगर के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जमशेदपुर में कोरोना से अब तक 295 लोगों की मौत हो चुकी है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!