कोरोना वायरसjamshedpur-corona-vaccine-जमशेदपुर में पूरे झारखंड के साथ 18 साल से 44 साल के...
spot_img

jamshedpur-corona-vaccine-जमशेदपुर में पूरे झारखंड के साथ 18 साल से 44 साल के लोगों को मिलने लगेगा कोरोना का टीका, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने में आ रही दिक्कतें, जानें कैसे ले सकते है आप टीका, कहां मिलेगा और क्या हुई अंतिम दिन तैयारी

राशिफल

परसुडीह सेंट रॉबर्ट स्कूल में निरीक्षण करते पदाधिकारी.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. शुक्रवार से झारखंड में 18 साल से ऊपर के युवाओं को भी कोरोना का टीका मिल सकेगा. इसके लिए रांची से पूर्वी सिंहभूम जिले में वैक्सीन की 10 हजार डोज पहुंच चुकी हैं. जहां 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए अलग से सेंटर चयनित तक उसे बनाया गया है, ताकि वैक्सीन लेने आए लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 13 सेंटर चयनित किया गया है. इसमें शहरी क्षेत्र के लिए दो सेंटर बनाए गए है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए हर प्रखंड में एक सेंटर होगा. लोयोला स्कूल जमशेदपुर में भी कल वैक्सीन दिया जाना है जिसकी स्कूल में पूरी तैयारी की जा चुकी है, ताकि किसी भी तरह की कठनाई ना हो. इसी तरह 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए 14 मई से आरंभ हो रहे टीकाकरण अभियान की पूर्व संध्या पर गुरुवार की सुबह परसुडीह स्थित संत रॉबर्ट स्कूल में मॉक ड्रिल किया गया. इसमें जमशेदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार तथा जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी लक्ष्मी, जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने कहां क्या परेशानी है. इसको देखा. जमशेदपुर में 14 मई से टीकाकरण शुरू होने वाला है. (नीचे पूरी खबर पढ़ें)

लोयाला स्कूल में टीकाकरण को लेकर की गयी तैयारी.

जमशेदपुर में इसके लिए लोगों को http://www.cowin.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. ऑनलाइन रजिस्टर्ड व्यक्ति को ही टीका दिया जायेगा. बिना रजिस्ट्रेशन वाले लोगों को टीका नहीं दिया जायेगा. इसके तहत लोगों को फोटो पहचान पत्र के रुप में पैन कार्ड या आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट या वोटर आइडीया पासबुक या पेंशन बुक या एनपीआर स्मार्ट कार्ड लेकर जाना होगा. इसके अलावा टीका लेने के समय टीका लेने वाले को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और फोटो पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य किया गया है. अगर टीकाकरण केंद्रों पर ऑनलाइन रजिस्टर्ड व्यक्ति टीकाकरण केंद्रों पर नहीं जायेंगे और यदि उनके द्वारा केंद्रों पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अभी तय किया गया है कि हर दिन 3500 लोगों को टीका दिया जायेगा. 14 और 15 मई को इसको दिया जाना है, जिसके तहत सारे प्रखंडों में व्यवस्था की गयी है. वर्तमान में जमशेदपुर जिले में सारे टीका कोवैक्सीन के ही दिये जाएंगे. वैसे टीकाकरण को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर, खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार को जमशेदपुर में युवाओं को कोरोना वैक्सीन का डोज में हो रही परेशानी को लेकर एक ट्वीट करते हुए कहा कि जमशेदपुर में18+ कोरोना वैक्सीन डोज लेने के लिए युवा वर्ग परेशान हो रहा है क्योंकि कोविन में जाकर जब वह लॉगइन कर रहे हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन तो हो जाता है, परंतु वैक्सीनेशन की तिथि नहीं मिलती है या तो बुकिंग दिखाता है या उपलब्ध नहीं है, दिखाता है. उन्होंने युवाओं की परेशानी को दूर करने की मांग की है.
इन जगहों पर 14 मई से लगेगा टीका

बहरागोड़ा-बहरागोड़ा ब्लॉक हिंदी मिडिल स्कूल-200 प्रतिदिन
मुसाबनी-जादूगोड़ा सामुदायिक केंद्र-200 प्रतिदिन
घाटशिला-काशिदा प्राइमरी स्कूल जेसी स्कूल-300 प्रतिदिन
पटमदा-बांगुड़दा आदर्श मध्य विद्यालय-100 प्रतिदिन
पोटका-पोटका प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल-200 प्रतिदिन
चाकुलिया-चाकुलिया मनोहरलाल प्लस टू हाइ स्कूल-200 प्रतिदिन
बोड़ाम-बोड़ाम आदिवासी हाई स्कूल-100 प्रतिदिन
घोड़ाबांधा-ज्वालकांटा मिलन भित्ती प्लस टू हाई स्कूल-100 प्रतिदिन
जुगसलाई-सह-गोलमुरी-परसुडीह हलुदबनी सेंट रोबर्ट हाई स्कूल-400 प्रतिदिन
धालभूमगढ़-कोकपाड़ा नरसिंहगड़ प्लस टू हाई स्कूल-100 प्रतिदिन
डुमरिया-डुमरिया मिडिल स्कूल-100 प्रतिदिन
जमशेदपुर अक्षेस एरिया-लोयोला स्कूल जमशेदपुर-1000 प्रतिदिन
जमशेदपुर अक्षेस एरिया-कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल-500 प्रतिदिन (पूरी खबर पढ़ें नीचे, राज्य के किस जिले में कितना वैक्सीन दिया गया)

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने 14 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाने की तैयारी पूरी कर ली है. इधर सरकार के प्रयासों से कोरोना संक्रमण में कमी नजर आ रही है. हालांकि अभी भी खतरा टला नहीं है और नागरिकों को एहतियात बरतने की सलाह हर स्तर पर लगातार दी जा रही है. उधर 10 मई तक केंद्र सरकार के कोटे से 4,14 340 डोज कोवैक्सीन के और 2,34,400, डोज कोवीशील्ड के वितरण के लिए स्टॉक में हैं. रांची में राज्य सरकार के स्टॉक में को-वैक्सीन की 1,34,400 और कोवीशील्ड की 1, 00, 000 डोज उपलब्ध है। ये सभी वैक्सीन राज्यवासियों को निःशुल्क दिये जायेंगे.
किस जिल में भेजी गई कितनी वैक्सीन
जिला——–कोवैक्सीन——-कोवीशील्ड————कुल
बोकारो——–2630——–4230————–6860
चतरा———6600——–8130—————-14730
देवघर——–4570——–12760—————-17330
धनबाद——–20410——–2860—————-23270
दुमका——–24620——–15290—————-39910
जमशेदपुर——–5320——–4320—————-9640
गढ़वा———–8240——–8960—————-17200
गिरिडीह——–23190——-9150—————-32340
गोड्डा————9280——–7580—————-16860
गुमला———–12070——–3130—————-15200
हजारीबाग——–19480——–7230—————-26710
जामताड़ा——–6280———-6530—————-12810
खूंटी————15820——–4490—————-20310
कोडरमा———-5370——–5980—————-11350
लातेहार———–3850——–7400—————-11250
लोहरदगा——–11430——–7330—————-18760
पाकुड़———–10670——–6230—————-16900
पलामू————-32510——–7220—————-39730
रामगढ़—————-680——–4890—————-5570
रांची—————-9110——–7030—————-16140
साहिबगंज——–8370——–7620—————-15990
सरायकेला खरसावां–700——–1260—————-1960
पश्चिम सिंहभूम——–9960——–3690—————-13650

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading