क्रिकेटWorld Cup 2023 : भारत ने न्यूजीलैंड को हरा कर सेमीफाइनल जीता,...
spot_img

World Cup 2023 : भारत ने न्यूजीलैंड को हरा कर सेमीफाइनल जीता, 12 साल बाद फाइनल में पहुंचा भारत

राशिफल

मुम्बई : मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच के रोचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत को यह जीत 12 साल बाद मिली है. फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका से होगा. इसके साथ ही भारत ने इस विश्वकप में खेले गए सभी मैचों में जीत दर्ज करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है. इससे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 7.94 की औसत से 397 रन बनाए. भारत की ओर से विराट कोहली ने अपना 50 वां शतक लगाते हुए जहां सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा वहीं श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 150 की औसत से महज 70 गेंदों में चार चौके और आठ छक्कों की मदद से 105 रन बनाए. विराट कोहली ने अपनी पारी में 103.53 की औसत से 113 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से कुल 117 रन बनाए. (नीचे भी पढ़ें)

भारतीय पारी में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा ने 162.5 06 की औसत से महज 29 गेंद में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 47 रन ठोक डाले, उन्हें साऊदी ने आउट किया. इधर शुभमन गिल विराट कोहली के साथ मोर्चा संभाला और 66 गेंदों में 121.21 की औसत से आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 80 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. भारतीय पारी में लोकेश राहुल ने 39 और सूर्य कुमार यादव ने 1 रन का योगदान दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में 19 छक्के और 30 चौके जड़े. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में टिम साऊदी ने तीन और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लेने से सफल रहे. इधर 397 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम महज 327  रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. मोहम्मद शामी ने न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading