jamshedpur-crime-सीतारामडेरा थाना में बच्चों के विवाद में दो व्यक्तियों को लाठी डंडे से पीटकर किया घायल, बच्चों को दी थी काट कर फेंक देने की धमकी

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह पटेल नगर में शुक्रवार की रात बच्चों के विवाद में दबंगों ने दो व्यक्तियों राजेश चंद्र पोद्दार और संतोष रॉय को लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया. दोनों का सिर फट गया है. परिजनों ने खून से लथपथ हालत में दोनों घायलों को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भारती कराया है. जहां इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है. राजेश चंद्र पोद्दार ने बताया कि वह टेल्को के आस्था ट्विन सिटी में मेंटेनेंस का काम देखते हैं. वह ड्यूटी पर थे. घर पर उनके बेटे को कुछ लोगों ने धमकी दी कि उसको काट कर फेंक देगा. राजेश जब शाम को घर लौटे तो उनकी पत्नी ने उनसे यह बात बताई. उसके बाद राजेश धमकी देने वाले के घर गए और पूछा क्यों धमकी दी. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. राजेश के साथ संतोष रॉय भी थे. दबंगों ने दोनों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया. राजेश ने बताया कि मारपीट करने वालों में नंदू, चंदन आदि युवक शामिल थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!