
जमशेदपुर : जमशेदपुर के खनन विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है. फरजी चालान के जरिये कोयला का कारोबार करने को लेकर ट्रक को जब्त किया गया है और ट्रक चालक और ट्रक मालिक पर मुकदमा दायर किया गया है. इसके अलावा अवैध तरीके से संचालित हो रहे ईंट चिमनी भट्ठा को ध्वस्त कर दिाय गया है. खनन विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गयी है. जमशेदपुर के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर खनन विभाग की ओर से टास्क फोर्स के मख़ध्यम से यह कार्रवाई की गयी है. पटमदा पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी है. मां ईंट भट्ठे को ध्वस्त करने की व्यवस्था की गयी है. कोयला का भी फरजी तौर पर चालान तैयार कर कोयला का परिवहन भी किया जा रहा था, जिसको लेकर आरोपी ईंट भट्ठा मालिक राजीव लोचन मंडल और उमा देवी के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया गया है. ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में एक एफआइआर दायर किया गया है. इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की गयी है.