jamshedpur-suicide-जमशेदपुर के कारोबारी के दामाद ने बिष्टुपुर की बिल्डिंग से छलांग लगाकर दे दी जान, राउरकेला से एक होटल में आकर ठहरने के बाद दी अपनी जान

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर डायगनल रोड स्थित ओम टावर नामक बिल्डिंग के छठी मंजिल से एक युवक ने छलांग लगा दी. छलांग लगाने के बाद वह नीचे गली में जैसे ही गिरा, लोग उस ओर दौड़े, जिसके बाद उसको तत्काल टीएमएच ले जाया गया. जहां उक्त युवक ने दम तोड़ दिया. उक्त युवक की पहचान राउरकेला निवासी राहुल अग्रवाल के रुप में हुई. बताया जाता है कि उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. वह युवक जमशेदपुर के बड़े कारोबारी प्रदीप चूड़ावाला का दामाद है, जिसके बाद उनकी बेटी के साथ विवाद चल रहा था. इसी विवाद से खिन्न होकर उसने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि उक्त युवक के खिलाफ प्रदीप चुड़ीवाला की बेटी ने धारा 498 यानी दहेज उत्पीड़न का केस दायर कर दिया था, जिसको लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. (नीचे देखे पूरी खबर)

वह बिष्टुपुर स्थित होटल केसी मैनोर में ठहरा हुआ था. इसी बीच वह होटल से निकला और होटल के पास ही स्थित ओम टावर बिल्डिंग के छठे मंजिल पर अकेले ही गया और फिर उसने बिल्डिंग के छठे मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि ओम टावर बिल्डिंग के छठे मंजिल पर एक युवक आराम से अकेले ही गया. लोगों ने उस पर गौर नहीं किया. उक्त युवक अंदर गया तो फिर वहां से सीधे निकलकर छत पर जाकर कूद गया. इसके बाद लोग सिर्फ यह देख पाये कि वह लड़का लहुलुहान हालत में है, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और युवक को उठाकर टीएमएच पहुंचाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसके सिर में गंभीर चोटें आयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में युवक ने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. होटल के कमरे को खोलने के बाद ही मौत के कई सारे राज भी खुल सकते है. इसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!