क्राइमSARAIKELA INVESTIGATION : राजनगर के गोविंदपुर पंचायत की मुखिया पर 35 लाख...
spot_img

SARAIKELA INVESTIGATION : राजनगर के गोविंदपुर पंचायत की मुखिया पर 35 लाख से भी अधिक अवैध निकासी का आरोप

राशिफल

राजनगर में घटिया निर्माण की बानगी.

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत की मुखिया सावित्री मुर्मू पर 14 वें वित्त आयोग की योजना से 35 लाख 92 हजार 586 रुपए की अवैध निकासी का आरोप लगा है. वैसे यह आरोप आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश कुमार ने लगाया है. वैसे दिनेश कुमार ने पूरे मामले को लेकर लोकायुक्त को चिट्ठी भी लिखा है. जिसमें गोविंदपुर पंचायत के अंतर्गत 14वें वित्त आयोग की राशि से विकास योजना के लिए दिए गए कुल 45 योजनाओं के लिए जारी 35 लाख 92 हजार 586 रुपए की योजना को धरातल पर उतारे बगैर राशि निकासी का आरोप लगाते हुए सभी योजनाओं की जांच कराए जाने की मांग की है. वैसे इन सभी योजनाओं की जानकारी आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश महतो ने सूचना के अधिकार के तहत जुटाई गई जानकारी के बाद सभी योजनाओं की छायाप्रति के साथ लोकायुक्त को सौंपी है. वैसे इतनी बड़ी राशि और इतने योजनाों के लिए धनराशि जारी किए बगैर जारी करनेवाले पदाधिकारी भी सवालों के घेरे में आ सकते हैं. वहीं इस मामले पर दिनेश महतो ने बताया कि ग्रामीण योजनाओं की सही तरीके से मॉनीटरिंग के अभाव में सरकारी योजनाओं का खुल्लमखुल्ला बंदरबांट हो रहा है. एक तरफ सरका गांवों के विकास के लिए करोंड़ों रूपए भेजती है, दूसरी तरफ भ्रष्ट अधिकारी औऱ जनप्रतिनिधि ग्रामीण योजनाओं को धरातल पर उतारने के बजाए पूरी की पूरी राशि गटक रहे हैं. सरकार को ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच कराए जाने की आवश्यकता है.

किन योजनाओं में कितने राशि की अवैध निकासी का आरोप है मुखिया सावित्री मुर्मू पर

आरटीआई कार्यकर्ता निदेश महतो ने जिन योजनाओं का जिक्र अपने आवेदन में किया है उसके तहत

  1. गोविंदपुर प्राथमिक विद्यालय में हैंडवॉश निर्माण के लिए 4/ 2018- 19 में कुल राशि निकासी 28 हजार, धरातल पर काम नहीं
  2. गोविंदपुर गांव में हैंडवॉश निर्माण के लिए 6/ 2018- 19 में कुल राशि निकासी 28 हजार, धरातल पर काम नहीं
  3. आमलटोला गांव के टांगरडीह प्राथमिक विद्यालय में हैंडवॉश निर्माण के लिए 6/ 2018- 19 में कुल राशि निकासी 28 हजार, धरातल पर काम नहीं
  4. गोविंदपुर गांव के मध्य विद्यालय में हैंडवॉश निर्माण के लिए 7/ 2018- 19 में कुल राशि निकासी 28 हजार, धरातल पर काम नहीं
  5. गोविंदपुर गांव के मध्य विद्यालय में हैंडवॉश निर्माण के लिए 8/ 2018- 19 में कुल राशि निकासी 28 हजार, धरातल पर काम नहीं
  6. नयासाई गांव के प्राथमिक विद्यालय में हैंड वॉश निर्माण के लिए 9/ 2018- 19 में कुल राशि निकासी 28 हजार, धरातल पर काम नहीं
  7. डाडु गांव में हैंड वॉश निर्माण के लिए 11/ 2018- 19 में कुल राशि निकासी 28 हजार, धरातल पर काम नहीं
  8. नयासाई गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में हैंडवॉश निर्माण के लिए 10/ 2018- 19 में कुल राशि निकासी 28 हजार, धरातल पर काम नहीं.
  9. बनगाडाडु गांव मध्य विद्यालय में हैंडवॉश निर्माण के लिए 12/ 2018- 19 में कुल राशि निकासी 28 हजार, धरातल पर काम नहीं
  10. बनकाटी मध्य विद्यालय में हैंडवॉश निर्माण के लिए 13/ 2018- 19 में कुल राशि निकासी 28 हजार, धरातल पर काम नहीं
  11. बनकाटी आंगबाड़ी केंद्र में हैंडवॉस निर्माण के लिए 14/ 2018- 19 में कुल राशि 28 हजार निकासी, धरातल पर काम नहीं
  12. खोकरो गांव के प्राथमिक विद्यालय में हैंडवॉश निर्माण के लिए 15/ 2018- 19 में कुल राशि 28 हजार निकासी, धरातल पर काम नहीं
  13. बनकाटी आंगबाड़ी केंद्र मरम्मत के लिए 19/ 2018- 19 में कुल राशि 2 लाख 50 हजार निकासी, धरातल पर काम नहीं
  14. रूतडी गांव के आंगबाड़ी केंद्र मरम्मत के लिए 21/ 2018- 19 में कुल राशि 2 लाख 50 हजार निकासी, धरातल पर काम नहीं
  15. खैरबनी गांव में डीप बोरिंग के निर्माण के लिए 23/ 2018- 19 में कुल राशि 2 लाख 11 हजार निकासी, धरातल पर काम नहीं
  16. खकरो गांव में जलमीनार निर्माण के लिए 25/ 2018- 19 में कुल राशि 2 लाख 49 हजार 793 रूपए की निकासी, धरातल पर काम नहीं
  17. खकरो गांव में डीप बोरिंग के लिए 26/ 2018- 19 में कुल राशि 2 लाख 11 हजार की निकासी, धरातल पर काम नहीं
  18. बनकाटी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र मरम्मती के लिए 27/ 2018- 19 में 2 लाख 49 हजार 8 सौ रूपए की निकासी, धरातल पर काम नहीं
  19. बनकाटी गांव में डीप बोरिंग के लिए 28/ 2018- 19 में 2 लाख 11 हजार की निकासी, धरातल पर काम नहीं
  20. अमलाटोला विद्यालय में जलमीनार निर्माण के लिए 29/ 2018- 19 में 2 लाख 49 हजार 793 रूए की निकासी, धरातल पर काम नहीं
  21. अमलाटोला गांव के राजेंद्र टुडू के घर से आशे माझी के घर तक पक्की नाली निर्माण के लिए 30/ 2018- 19 में 2 लाख 49 हजार 5 सौ रूपए की निकासी, धरातल पर काम नहीं
  22. रूतडीह गांव के महेंद्र नाथ महतो के खेत के सामने आरसीसी कल्वर्ट के निर्माण के मद में 33/ 2018- 19 में 2 लाख 7 हजार 5 सौ रूपए की निकासी, धरातल पर काम नहीं
  23. रूतडीह गांव में पक्की नाली निर्माण के मद में 34/ 2018- 19 में 2 लाख 14 हजार 4 सौ रूपए की निकासी, धरातल पर काम नहीं
  24. डाडू गांव में गोपाल हो के घर से रादेल पूर्ति के घर तक ग्रामीण सड़क योजना 36/ 2018- 19 में 2 लाख 50 हजार की राशि की निकासी, धरातल पर काम नहीं
  25. डाडु गांव के आंगनबाड़ी केंद्र मरम्मती के लिए 37/2018- 19 में दो लाख की निकासी, धरातल पर काम नहीं
  26. खोकरो गांव के मुख्य सड़क से तालाब तक ग्रामीण सड़क के लिए 39/ 2018- 19 में 2 लाश 49 हजार 8 सौ की निकासी, धरातल पर काम नहीं

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading