मनोरंजनjharkhand-proud : झारखंड की बेटी स्मिता भावना को मिला मिस ग्लैम फेस...
spot_img

jharkhand-proud : झारखंड की बेटी स्मिता भावना को मिला मिस ग्लैम फेस इंडिया का खिताब, जानें कौन है यह ब्यूटी  

राशिफल

गुमला :  झारखंड इन दिनों काफी तरक्की कर रहा है. विभिन्न क्षेत्रों में झारखंड का नाम कहीं न कहीं आ ही रहता ही है. वहीं अभी झारखंड के गुमला जिले की रहने वाली बेटी स्मिता भावना की खबर ग्लैमर की दुनिया में आ रही है. स्मिता भावना को ग्लैम फेस इंडिया का ताज अपने नाम किया है. स्मिता की बात करें तो उन्हें झारखंड एशिया इंटरनेशनल 2020 की विजेता रही है. वहीं ब्यूटी प्रेजेंट सुपर मॉडल झारखंड की प्रथम रनरअप भी रह चुकी है. मिस ग्लैम फेस इंडिया का कार्यक्रम एस.एस.टीम ने यूपी में आयोजित किया था. जिसका ऑडिशन ऑनलाइन किया गया था. इस दौरान कुल 15 मेल व 15 फीमेल मॉडल को फाइनल राउंड के लिए चयन किया गया था. स्मिता भागवत अपनी शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुदरा सिसई से की है. वहीं रांची के मारवाड़ी कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई पूरी की है. भुवनेश्वर के भावना बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है. वो अपना सफलता का श्रेय अपनी माता वसुधा देवी और बड़े भाई बंटी उरांव को देती है. 

Ad

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading