नक्सलमुक्त होगा झारखंड, दिल्ली में गृह मंत्री ने दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक

राशिफल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में मौजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास व अन्य.

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नयी दिल्ली में देश के दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. नक्सली समस्या को लेकर बुलायी गयी इस महत्वपूर्ण बैठक में झारखंड को नक्सलमुक्त बनाने के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन गृह मंत्री ने दिया. इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया. इस दौरान रेड जोन के विकास को लेकर हुई प्रगति, सड़कों को बनाने की स्थिति का जायजा लिया जबकि केंद्रीय सुरक्षा बलों की जरूरतों पर भी गृह मंत्री ने बात की. वैसे झारखंड में किये जा रहे नक्सलियों के अभियान की सराहना केंद्रीय गृह मंत्री ने की.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!