खबरयूथ इंटक के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव नितेश राज ने की इंटक के...
spot_img

यूथ इंटक के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव नितेश राज ने की इंटक के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र सिंह से मुलाकात, राजेंद्र बोले-युवा आगे आये, इंटक का नेतृत्व संभाले, मजदूर हित में काम करें

राशिफल

इंटक के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र सिंह से आर्शीवाद लेते यूथ इंटक के राष्ट्रीय महासचिव नितेश राज.

जमशेदपुर : इंटक के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र सिंह ने युवाओं और युवा मजदूर से अपील की है कि इंटक का नेतृत्व आगे आकर संभाले. मजदूर हितों में काम करें क्योंकि वर्तमान में युवा लोगों का रोजी-रोजगार छिन रहा है और युवाओं के हाथों में नेतृत्व को सौंपने को लेकर इंटक भी विचार कर रही है. इस दिशा में यूथ इंटक बेहतर काम कर रही है. श्री सिंह ने यह बातें यूथ इंटक के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव नितेश राज से कहीं. श्री राज ने इंटक के राष्ट्रीय महासचिव के बेरमो में जाकर आर्शीवाद लिया और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया. इस दौरान उनके साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर धनंजय, सीएसपी सिंह, जीतेंद्र कुमार, कुणाल सिंह समेत अन्य लोग भी थे. बेरमो में इंटक के राष्ट्रीय महासचिव ने यूथ इंटक के राष्ट्रीय महासचिव का अभिनंदन भी किया और इंटक को मजबूत बनाने के साथ ही सभी ट्रेड यूनियन को एक मंच पर लाकर मजदूर हित में काम करने का आह्वान भी किया. इसके अलावा मौजूदा जमशेदपुर की ट्रेड यूनियन की स्थिति की भी जानकारी ली. नितेश राज ने बताया कि यह मुलाकात काफी अच्छी रही है और इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी और राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र सिंह के आर्शीवाद से संगठन को और मजबूत बनाने के साथ ही मजदूर हितों में और काम करने का बल मिलेगा.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!