खबरचाईबासा में धूमधाम से मना मगदा गौड़ समाज का स्थापना दिवस
spot_img

चाईबासा में धूमधाम से मना मगदा गौड़ समाज का स्थापना दिवस

राशिफल

चाईबासा : धोड़ाडीह मैदान में पंद्रहवीं वार्षिक स्थापना दिवस मगदा गौड़ समाज ने धूमधाम के साथ रतनलाल गोप की अध्यक्षता में मनाया। सबसे पहले मां संम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना और मगदा गौड़ समाज का झंडोंत्तोलन कर समारोह की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मगदा गौड़ समाज स्थापना दिवस एवं कार्यकारणी पालन समिति सह आयोजन समिति ने 2019 का ब्योरा प्रस्तुत किया। समारोह में चाईबासा, क्योंझर, बोलानी, टाटा, जगन्नाथपुर, नोवामुण्डी व हाटगम्हरिया प्रखण्ड आदि क्षेत्रों से आये के सैकड़ो लोग शामिल हुए। समाज के प्रतिनिधियों ने स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बताते हुए मगदा गौड़ समाज के उत्थान को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। जिसमें मगदा गौड़ समाज की तीनो प्रखण्ड के सक्रिय, बुद्धिजुवी, शिक्षाविद् , युवा वर्ग की आगांमी बैठक, कोर कमियों का गठन कर पांच पांच प्रतिनिधि चयन करना,  गांव गांव मगदा गौड़ का कमिटि बनाने का अभियान चलना आदि शामिल है। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मगदा गोड़ के समाजिक उत्थान के साथ – साथ ओबीसी वर्ग का 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ से समाज वंचित है इस जिला में। साथ ही नशापान, समाजिक  संस्कृति का पतन आदि मुद्दे भी गम्भीर बनी हुई है।

वक्ताओं ने विचार रखते हुए कहा कि सिर्फ स्थापना दिवस, मिलन समारोह, मां सम्लेश्वरी वार्षिक पूजा तक ही हमारे समाज को सिमित नही रहना है। बलकी बाकी दिनों में भी सक्रिय होकर मगदा गौड़ के उत्थान व नशामुक्त तथा शिक्षित समाज का निमार्ण के लिए कार्य करने की जरुरत है। वही कुछ वक्ताओं ने कहा कि यदि समाज का हर परिवार शिक्षित व जागरुक हो जाये तो हमारा उत्थान में कोई कठिनाईयां नही आयेगी। मौके पर पश्चिमी सिंहभूम सह एशिया बोडी बिल्डर चैम्पियन कुन्दन गोप, कार रेसर यामिनीकांत नाग, शिक्षा प्रेमी अमन गोप व जीवनभर उपलब्धि के लिए रामचंद्र गोप, श्यामसुन्दर गोप, नकुलचंद्र गोप, बीरबर गोप, साईबो गोप, रंजीत गोप आदि को सम्मान दिया गया। साथ ही मैट्रीक व इंटर में उत्कष्ट सफलता पाने वाले छात्र को भी सम्मानित किया गया। इसके आलावे स्थापना दिवस में आयोजित परम्पारिक समाजिक गीत, क्वीज प्रतियोगिता, पीठा प्रतियोगिता, बम्बाडिंग द बिलेज आदि नृत्य कार्यक्रम आदि प्रतियोगिता आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को पुरुस्कृृृृत किया गया। इस अवसर पर गणेशचंद्र गोप, गोपीनाथ गोप, विपीन गोप, बसंत गोप, गिरधारी गोप, तुलसी किशोर गोप, धर्मदेव गोप, सहदेव गोप, जगदीशचंद्र गोप, सुशील गोप, रतनलाल गोप,  दशरथ गोप, लालधारी गोप, रविंद्रनाथ गोप, दिवाकर गोप, श्याम सुन्दर गोप, कंर्दप गोप, सुजीत गोप, पियूष गोप, रविशचंद्र गोप, प्रभात गोप, गुरुचरण गोप, गोमा गोप, धलेश्वर गोप, राजु गोप, बिशाल गोप सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading