खबरjamshedpur criminals on administration net : जमशेदपुर के ये तीन अपराधियों को...
spot_img

jamshedpur criminals on administration net : जमशेदपुर के ये तीन अपराधियों को किया गया जिला बदर, नौ अपराधियों को थाना में दैनिक उपस्थिति का दिया आदेश

राशिफल


जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव को भयमुक्त एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की अनुशंसा पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा तीन अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश दिया गया है. जिला बदर अपराधियों को 27 अप्रैल से अगले तीन माह 26 जुलाई तक की अवधि के लिए इस जिले से निष्कासित करने का आदेश दिया गया है. साथ ही झारखण्ड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 ( अंगीकृत) की धारा 7 ( 1 ) (बी) के तहत उन्हें आदेश दिया गया है कि वे 25,000 रुपये का बंधपत्र 26 अप्रैल तक दाखिल करेंगे कि वे 27 अप्रैल से अगले तीन माह अर्थात 26 जुलाई तक पूर्वी सिंहभूम जिले (जमशेदपुर) में प्रवेश नहीं करेंगे. उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध झारखण्ड अपराध नियंत्रण 2002 तहत कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर, थाना में दैनिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले 9 अपराधकर्मियों को आदेश दिया गया है कि वे 27 अप्रैल से 26 जुलाई तक प्रतिदिन आदेशित थाना के कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. साथ ही झारखंड अपराध नियंत्रण, 2002 ( अंगीकृत) अधिनियम की धारा – 7 ( 1 ) (बी) के तहत् उन्हें आदेश दिया गया है कि वे 10,000 रुपये मात्र का बंधपत्र 26 अप्रैल तक दाखिल करेंगे. वे समाज में बेहतर व्यवहार बनाए रखेंगे. उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम, 2002 ( अंगीकृत) धारा -7 (2) (बी) के तहत कार्रवाई की जायेगी.(नीचे भी पढ़े)


जिला बदर अपराधी के नाम एवं पता निम्नवत हैं :

  1. अपराधकर्मी रविदास पे० स्व० जनार्दन दास सा०-निर्मल नगर, थाना- सोनारी, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर
  2. अपराधकर्मी अंशु चौहान उर्फ आयुष चौहान, पे० – स्व0 राजकुमार सिंह, पता – म0नं0 – 184, लाईन नं0-04, भुईंयाडीह, थाना- सीतारामडेरा, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर
  3. अपराधकर्मी मोहित सिंह, पे-प्रशांत सागर सिंह, पता – शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4, थाना -कदमा, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर
    इन अपराधियों को लगाना होगा हाजिरी :
  4. अपराधकर्मी विशाल दत्ता, पे- कल्लू दत्ता, सा० – म० नं० 204, रूपनगर, दोमुहानी, थाना- सोनारी, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (सोनारी थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
  5. अपराधकर्मी विकाश गुप्ता उर्फ काना विकाश, पिता – राजबली साव, पता – शिव मंदिर लाईन, थाना- ओलिडीह, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
  6. अपराधकर्मी मो० शहनवाज उर्फ शाहरूख खान, पिता स्व० मो० निजाम, पता हो० नं० 275 कुंवर सिंह रोड, थाना-ओलिडीह, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
  7. अपराधकर्मी लालटू महतो, पिता-गुरूचरण महतो, सा०-निर्मल नगर, दोमुहानी, थाना-सोनारी, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
  8. अपराधकर्मी मो० कलाम, पिता स्व. मो० युनूस, सा०-म० नं० 130, खुंटाडीह, थाना- सोनारी, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
  9. अपराधकर्मी संतोष गोप उर्फ बाबला, पिता-बुद्धदेव गोप, सा०-निर्मल नगर, दोमुहानी, थाना-सोनारी, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
  10. अपराधकर्मी गोरांगो दास, पिता – प्रफुल्लो दास, सा० – म० नं० 1476, निर्मल नगर, जलिया बस्ती, नियर हरि मंदिर, थाना- सोनारी, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
  11. अपराधकर्मी राहुल लोहार उर्फ लुलु, पिता – भास्कर लोहार, पता-म०सं० 22 पोस्ट-लुआबासा, पोस्ट-लुआबासा, डांगरकुली, सरकारी स्कूल रोड़, हुरलुंग, थाना-बिरसानगर, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)
  12. अपराधकर्मी सिंटु सिंह, पिता-राज कुमार सिंह, पता – सुभाष कॉलोनी, थाना-ओलीडीह, जिला – पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर । (बिरसानगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराना है)

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading