Jamshedpur administration flagged off ambulance – उपायुक्त ने हाईटेक मोबाइल हेल्थ एंबुलेंस यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, हंस संस्था के प्रयासों की सराहना की

राशिफल

जमशेदपुर : हंस संस्था की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को पांच हाईटेक मोबाइल हेल्थ एंबुलेंस यूनिट उपलब्ध कराए गए हैं. सोमवार को जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने मोबाइल हेल्थ एंबुलेंस यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त ने संस्था के प्रयासों की सराहना की और कहा इससे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. खासकर गर्भवती महिलाओं को इसका विशेष लाभ मिलेगा. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने बताया कि इस मोबाइल हेल्थ यूनिट में सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञों के साथ टेली कॉन्फ्रेंसिंग भी की जा सकती है. इस मोबाइल हेल्थ यूनिट में हंस संस्था के डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे. इसमें खून चढ़ाने से लेकर नसबंदी कराने तक की सुविधा उपलब्ध रहेगी. उपायुक्त ने बताया जरूरत पड़ने पर सरकारी चिकित्सकों की सेवा भी ली जाएगी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!