jamshedpur : किन्नरों के भालुबासा व बर्मामाइंस गुट आमने-सामने, भालुबासा गुट ने जिला प्रशासन से लगायी सुरक्षा की गुहार

राशिफल

Jamshedpur : जमशेदपुर की सड़कों पर पिछले 17 सितंबर को जो हुआ वो सभ्य समाज के लिए सही नहीं हो सकता, लेकिन ऐसा हुआ है. ये नजारा जो आप स्क्रीन पर देख रहे हैं वो जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा की सड़कों का है. जहां उग्र किन्नर बीच सड़क पर खुलेआम नंगा नाच करते नजर आ रहे हैं. दरअसल पूरा मामला किन्नरों के दो गुटों के बीच बधाई को लेकर उपजे हालात का नतीजा है. इस मामले को लेकर भालुबासा में स्थानीय गुट ने संवाददाता सम्मेलन कर संबंधित जानकारी दी. साथ ही जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

आपको बता दें कि जमशेदपुर में किन्नरों का दो गुट रहता है. एक गुट भालूबासा में रहता है, जो खुद को पुश्तैनी बताता है, दूसरा गुट बर्मामाइंस में रहता है. वो भी खुद को यहां का स्थायी मानता है. वहीं वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों में जंग छिड़ गयी है. भालुबासा गुट ने बर्मामाइंस गुट पर बधाई लेने के नाम पर ग्राहकों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया तो, बर्मामाइंस गुट ने भालुबासा गुट के साथ भालुबासा में घुसकर मारपीट कर दी. स्क्रीन पर जो आप तांडव देख रहे हैं, यह उसी का नजारा है. उधर भालुबासा गुट जिला प्रशासन से अपनी की सुरक्षा की गुहार लगा रहा है, जबकि बर्मामाइंस गुट से संपर्क साधने का प्रयास किया गया, लेकिन वो नहीं पहुंचे. बहरहाल शहर के पॉश इलाकों की सड़कों पर यह नजारा कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं होता है. जिला प्रशासन को ऐसे मामलों में सख्ती बरतने की जरूरत है. वैसे जमशेदपुर में बधाई लेने के नाम पर किन्नरों द्वारा अश्लील हरकत और परेशान किए जाने का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!