Jamshedpur chamber jugsalai rob : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का दल पहुंचा जुगसलाई आरओबी, आरओबी के चालू होने के बाद के हालात का जायजा लेते हुए किया स्थिति का आकलन

राशिफल

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के एक दल ने रविवार को चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में जुगसलाई आरओबी का निरीक्षण किया. चैम्बर अध्य्क्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि आज का यह दौरा जुगसलाई वासियों एवं व्यापारियों को आरओबी से पेश आ रही समस्याओं के आकलन के लिए किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

 उन्होंने जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के चालू होने पर खुशी जताते हुए भी कहा कि अभी बहुत काम बाकी हैं – जैसे स्पीड ब्रेकर्स बनाना, रेलवे फाटक के पास से लोहे के रॉड हटाना जिससे वाहनों को नुकसान हो रहा है, रोड की मरम्मत, पार्किंग की व्यवस्था, पैदल लोगों के लिए फुट ओवरब्रिज या अंडरब्रिज का निर्माण कराना, आरओबी में स्ट्रीट लाइट एवं सौन्दर्यीकरण का काम.(नीचे भी पढ़ें)

 उन्होंने करीब 1.2 किलोमीटर लंबे आरओबी में स्ट्रीट लाइट नहीं होने को खतरनाक बताते हुए ब्रिज के दोनों तरफ सुरक्षा जाली लगाने की जरूरत बताई. ओवरब्रिज शुरू होते ही रेल फाटक बंद होने से पैदल यात्रियों को हो रही परेशानी की चर्चा करते हुए उनके लिए फुट ओवरब्रिज या कोई और वैकल्पिक व्यवस्था कि ये जाने की मांग भी की. इसके साथ ही उन्होंने आरओबी के पार, जुगसलाई की ओर खाली जगह पर उचित पार्किंग बनाने की मांग भी की. आज के दौरे में सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के साथ  मानद महासचिव मानव केडिया, कोषाध्य्क्ष किशोर गोलछा, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, लिप्पू शर्मा, राजेश जैसुका, पवन शर्मा, मनोज गोयल, अनन्त मोहनका, राजीव अग्रवाल आदि शामिल थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!