खबरjamshedpur-शहादत दिवस पर याद किए गए धरती आबा, जानें किन-किन संस्थानों व...
spot_img

jamshedpur-शहादत दिवस पर याद किए गए धरती आबा, जानें किन-किन संस्थानों व संगठनों ने दी श्रद्धांजलि, पढ़े एक क्लिक में

राशिफल

सोनारी पंचवटी बिरसा बस्ती में झामुमो ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर : गुरुवार को झामुमो जमशेदपुर के पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो के नेतृत्व में सोनारी पंचवटी नगर बिरसा बस्ती स्थित धरती आबा वीर शहीद बिरसा मुंडा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 122 वां शहादत दिवस पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. झामुमो नेता गोपाल महतो ने कहा वीर शहीद आबा बिरसा मुंडा बहुत कम आयु में शहीद हो गए थे, उन्होंने काफी कम समय में आंदोलन के जरिए अंग्रेजो के दांत खट्टे करने का काम किए, उन्होंने जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए केवल तीर धनुष के सहारे अंग्रेजो से मुकाबला किया, ब्रिटिश सरकार उनसे इतना घबरा गए थे कि उनको पकड़ कर रांची जेल में बंद कर दिया और उनके खाने में जहर दे दिया था. जिसके कारण वीर बिरसा मुंडा शहीद हो गए. वीर बिरसा मुंडा का ही देन है की सीएनटी, एसपीटी जैसे कानून बना जिसके कारण ही आज जल जंगल जमीन सुरक्षित है. जिसमें मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय नेता सह झारखंड के आंदोलनकारी मोहन कर्मकार, झामुमो नेता लाल्टू महतो, गोपाल महतो, शिव शंकर महतो, मनिल महतो, रोहित लोहरा, चंदन महतो, अंकित सिंह, रोकी सिंह सरदार, राजेश महतो, गौतम धीवर, अमबुज महतो, राम  सिंह, सुमन तरफदार, वैकेटस राव, सूरज सिंह, गोविंदा चालक, राकेश रजक, सौरव सिंह, सोनू, अवीक रॉय चौधरी, गुरु पोदो, विजय सिंह, पोरसा धीवर, दिलीप इत्यादि झामुमो कार्यकर्ता लोग मौजूद थे. (नीचे भी पढ़े)

गुरु नानक स्कूल में बिरसा मुंडा को दी गयी श्रद्धांजलि
गुरु नानक स्कूल साकची में धरती आबा बिरसा मुंडा को उनकी 122 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलविंदर सिंह मध्य विद्यालय के प्रभारी सरदार संतोख सिंह चीमा एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए तथा उनके विचारों को रखा. आदिम जनजाति की विशिष्ट पहचान, सामाजिक, परंपरा, संस्कृति, विरासत एवं मूल्य की रक्षा के लिए भगवान बिरसा मुंडा द्वारा किए गए कार्यों पर कुमारी कोमल, कुमारी दिशु, दीपिका चक्रवर्ती, रौनक श्रीवास्तव ने प्रकाश डाला। विद्यालय में ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

भुईयाडीह चौक पर एआईडीएसओ ने बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) जमशेदपुर नगर इकाई द्वारा शहादत दिवस के मौके पर भुईयाडीह चौक स्थित बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण प्रदेश सचिव समर महतो द्वारा किया गया. जिला उपाध्यक्ष रामदास मुर्मू ने कहा कि आज केवल झारखंड ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में बिरसा मुंडा को याद कर उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. राज्य का दुर्भाग्य है कि जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए बिरसा मुंडा ने शहादत दी थी. वो उद्देश्य आज भी पूरा नहीं हुआ है. अवसरवादी राजनीति ने उनके सपने को कही खो दिया है. उलगुलान के महानायक बिरसा मुंडा की शहादत दिवस मर्यादा पूर्वक मनाए. जमशेदपुर नगर अध्यक्ष शुभम झा ने कहा कि राज्य व केंद्र की शिक्षा विरोधी नीतियों ने राज्य के शैक्षणिक माहौल को बिगाड़ कर रख दिया है. प्राकृतिक संपदाओं से परिपूर्ण  कोयले की नगरी और जंगलों का राज्य होने के बावजूद भी झारखंड घोटालों के मामले में हमारा झारखंड टाॅप पर है, साम्प्रदायिक दंगों के मामले में भी शीर्ष पर है गरीबी भुखमरी में तो रिकॉर्ड ही टूट गया है विस्थापन में शीर्ष राज्य में शामिल है. झारखंड में कॉलेजों स्कूलों में शिक्षक नहीं, सरकारी नौकरियों में रोजगार के मामले में हमेशा सरकार ने धोखा ही दिया. जिस कानून के कारण झारखंड की धरती बची रही आज इस धरती को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया गया है. आदिवासियों मूलवासी को सदैव ठग कर, सरकारे उनके जमीन जंगल को जबरन कब्जा का कोशिश कर रही. कार्यक्रम का संचालन नगर सचिव सविता सोरेन द्वारा किया गया. मौके पर प्रदेश सचिव समर महतो, जिला सचिव सोनी सेनगुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, नगर अध्यक्ष शुभम झा, कामेश्वर प्रसाद, अमित, विवेक, विशाल सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

हलुदबनी सिद्धू-कान्हू चौक पर आदिवासी हो समाज व मूलनिवासी संघ ने बिरसा मुंडा को किया याद
गुरुवार को हलुदबनी सिद्धू-कान्हू चौक स्थित पश्चिमी हलुदबनी पंचायत भवन में आदिवासी ‘हो समाज महासभा एवं मूलनिवासी संघ के तत्वाधान में स्वतंत्रता के अजेय योद्धा,जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपने प्राण की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महानायक धरती आबा बिरसा मुंडा की 112 वीं  पुण्यतिथि मनाई गयी एवं उनको याद कर उपस्थित लोगों द्वारा फूल माला व धूप अगरबत्ती जला कर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. 25 वर्ष के कम उम्र में अंग्रेजों के दांत खट्टे करने संबंधी उनकी वीरता और शौर्य गाथा तथा अदम्य साहस के बारे में वक्ताओं ने लोगों को बताया. लोगों को आजादी का मतलब बताते हुए उनके द्वारा सिखाएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया. इस अवसर पर पश्चिमी हल्द्वानी की मुखिया सुमन सिरका, पंचायत समिति सदस्य आरती कारवा, बसंती हांसदा, लक्ष्मी सिरका, मूलनिवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बास्के, प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा, जिला अध्यक्ष निमाई हेम्बरम, केंद्रीय सदस्य डाढू हेम्बरम, ग्राम मुंडा नेपा गागराई, गणपति कारवा, बाबू लाल बोयपाई एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन आदिवासी हो समाज महासभा के जिला अध्यक्ष जयपाल सिरका एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया वार्ड सदस्य खत्री सिरका ने किया. (नीचे भी पढ़ें)

युवा कांग्रेस ने बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि- भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में भुईयांडीह चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश साहू ने कहा कि आज़ादी के आंदोलन में भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. क्रांति का जो बिगुल फूंका उसने अंग्रेजी सरकार को पस्त कर दिया था.उनका योगदान अतुलनीय है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के महासचिव कमलेश साहू, महिला गोलमुरी प्रखंड के अध्यक्ष संध्या दास, आदित्य धनराज साह, विनय साहनी, अशोक साहू, सुमित साहू, हर्ष गुप्ता, लांडे सिंह आदि उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

बिरसानगर संडे मार्केट ने मनाया बिरसा मुंडा का शहादत दिवस- गुरुवार को वीर शहीद बिरसा मुंडा के 122वां शहादत दिवस पर यात्रा एक नए जीवन की शुरुआत के द्वारा बिरसानगर संडे मार्केट स्थित बिरसा पहाड़ पर बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया तथा इसके पश्चात स्वस्थ समाज और झारखंड की उन्नति के लिए प्रार्थना की मुख्य रूप से किया गया. इसमें संस्था की अध्यक्ष रीना सिंह, सचिव पूनम देवी, मंत्री संगीता सिंह, महामंत्री बिंदु सिंह, सदस्य रेखा सिंह, सदस्य अभिषेक सिंह, कोषा अध्यक्ष समरजीत सिंह, सदस्य देवाशीष झा उपस्थित रहे. (नीचे भी पढ़ें)

आदिवासी एसोसिएशन ने बिरसा मुंडा को किया याद, रक्तदान शिविर आयोजित- जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन में आज भारत के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी एवं झारखंड के वीर सपूत, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 122 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. शहर की ख्याति प्राप्त सामाजिक संगठन जनजातीय जागृति मंच पूर्वी सिंहभूम के सौजन्य से एवं जनजाति समाज के हो, मुंडा, उरांव, संथाल, मुखी और कालिंदी समाज के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जनजाति जागृति मंच के अध्यक्ष देवराज मुंडा ने किया. इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड क्रॉस सोसायटी जमशेदपुर और जमशेदपुर ब्लड बैंक का परस्पर तकनीकी सहयोग रहा. कार्यक्रम के दौरान एक सौ यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया था. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों की उपस्थिति में भगवान बिरसा मुंडा के आदम – कद प्रतिमा पर विशेष रुप से पारंपरिक रीति रिवाज के उपरांत श्रद्धा सुमन चढ़ाते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इसके उपरांत रक्तदान शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर मानगो के अंचल अधिकारी हरीश चंद्र मुंडा ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेविका चांदमणि कुंकल, केंद्रीय मुखी समाज के महासचिव जुगल किशोर मुखी, केंद्रीय मुंडा समाज के अध्यक्ष नंदलाल पातर, उरांव समाज के जिला अध्यक्ष राकेश उरांव , कालिंदी समाज के जिला अध्यक्ष- मनोहर कालिंदी , समाज सेवी सह केंद्रीय मुखी समाज के उपाध्यक्ष – शंभू मुखी डूंगरी , हो समाज के नेता सह पदाधिकारी – उपेंद्र बानरा , मुखिया – त्रिनाथ मुखी, भाजपा नेता सह प्रदेश प्रवक्ता – काजू सांडिल , आदिवासी युवा महासभा के जिला अध्यक्ष- गोमिया सुण्डी , सामाजिक कार्यकर्ता – वीर सिंह बिरूली मौके पर मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में जनजातीय जागृति मंच के अलावा हो समाज , मुंडा समाज , उरांव समाज , कालिंदी समाज और मुखी समाज के लोगों के अलावा काफी संख्या में स्थानीय युवाओं ने विशेष रुप से उत्साह के साथ सहयोग करते हुए रक्तदान किया । कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए संस्था की ओर से सचिव – रोशन कुमार, उपाध्यक्ष – सोमनाथ हेंब्रम , कोषाध्यक्ष – पंकज देवगम , अनुसूचित जनजातिय मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता एवं युवा नेता – काजू साण्डिल , ए बीरूवा , पंकज सोलंकी , राजीव कुमार नाग, दुर्गा मणी गोयपोई , महिला नेत्री – रूबी वासा , संगीता सामड ,का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन रोशन नाग ने किया धन्यवाद ज्ञापन सोमनाथ हेंब्रम ने दिया. (नीचे भी पढ़ें)

नारायण प्राइवेट आईटीआई ने बिरसा मुंडा को किया याद-
नारायण प्राइवेट आईटीआई लूपुंगडीह चांडिल में भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक प्रोफेसर जटा शंकर पांडे ने कहा कि बिरसा मुण्डा का जन्म 15 नवम्बर 1875 के दशक में छोटा किसान के गरीब परिवार में हुआ था. मुण्डा एक जनजातीय समूह था जो छोटा नागपुर पठार (झारखण्ड) निवासी थे. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रोफेसर सुदिष्ट कुमार, प्रोफ़ेसर नावेद , अधिवक्ता निखिल कुमार,शांति राम महतो , जायंतो बनर्जी, जगननाथ प्रमाणिक ,पवन महतो ,अजय मंडल , बिशजीत गोप समेत अन्य लोग उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़ें)

मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय में बिरसा मुंडा को किया याद- धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार को कदमा कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरीय महामंत्री मनोज झा, संजय तिवारी, प्रभात ठाकुर, दिनेश पोद्दार, जयप्रकाश साहू, इरशाद हैदर अमित कुमार, रवि दुबे, धनु महतो के साथ बहुत सारे कार्यकर्तागण उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading