खबरjamshedpur-durga-puja-जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की धूम, 100 करोड़ रुपये होंगे खर्च, भोग...
spot_img

jamshedpur-durga-puja-जमशेदपुर में दुर्गा पूजा की धूम, 100 करोड़ रुपये होंगे खर्च, भोग और पंडाल निर्माण पर कितना खर्च, जानिए

राशिफल

जमशेदपुर : कोरोना में दो वर्ष बाद जमशेदपुर में बड़े धूमधाम के साथ के इस बार दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. जहां करीब 600 करोड़ रुपये बोनस बाजार में आया था. इसमें से 100 करोड़ रुपये लोगों ने अब तक कपड़े पर खर्च कर दी है. इसमें आनलाइन बाजारों ने भी अपनी जगह बनायी है. आनलाइन को लेकर भी कई तरह के आप्सन दिये गये है. इसके साथ ही इस बार जमशेदपुर में भोग को तैयार करने में 7 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. यह आकड़े पिछले वर्ष से काफी अधिक है. इसका असर भोग की हंडी पर भी पड़ा है. पहले जो भोग 170 रुपये में तैयार किया जाता था अब उसे 200 रुपये में तैयार किया जाता है. भोग में आम तौर पर गोलदाना, कतरनी चावल का इस्तेमाल किया जाता है. जिसकी कीमत 70 से लेकर 40 रुपये तक का खर्च आएगा. जिसमें खीर, सब्जी और खिचड़ी शामिल है. वहीं हांडियों को खास तौर पर ग्रामीण इलाकों से मंगाया जाता है. जिसकी कीमत पिछले साल 15 रुपये थी. वहीं अब इसकी कीमत बढकर 20 रुपये हो गया है. (नीचे पढ़ें पूरी खबर)

वहीं दूसरी ओर पूजा पंडालों को आकर्षक बनाने के लिए विद्युत सज्जा भी आकर्षक का केंद्र बना है. वहीं जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक 557 स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़े से लेकर छोटे पंडाल तक शामिल है. वहीं एक पंडाल की निर्माण की बात करें तो पांच लाख तक का खर्च आता है. वहीं सभी को मिलाकर 40 करोड़ रुपये तक खर्च किया जा रहा है. वहीं जमशेदपुर की दस पूजा समितियां ऐसी है जो पंडाल पर औसत 10 लाख, 20 पूजा समितियां ऐसी है जो पंडाल पर 05 लाख, 30 कमेटियां 2 लाख तथा 20 पूजा पंडाल एक-एक लाख रुपये खर्च करती है. कुल मिलाकर देखा जाए तो चार करोड़ रुपये सिर्फ पूजा पंडाल पर खर्च किया जा रहा है.

वहीं जमशेदपुर में 557 पूजा पंडाल प्रतिवर्ष बनाए जाते है. इन पंडालों के निर्माण में 40 करोड़ रुपये खर्च किए जाते है. जिसमें विद्युत सज्जा पर 05 करोड़ और बिजली बिल पर 2.25 करोड़ खर्च किया जाता है. वहीं जमशेदपुर में 20 छोटे पंडाल का निर्माण होता है जिसमें प्रति पंडाल में एक लाख रुपये के हिसाब से 20 लाख रुपये खर्च किया जाता है. वहीं 2 लाख रुपये के निर्माण वाले 30 पंडालों में 60 लाख रुपये खर्च किये जाते है. 5 लाख वाले 20 पूजा पंडालों में 1 करोड़ रुपये खर्च किये जाते है. वहीं शेष 15 पंडालों के सूची में 1.50 करोड़ रुपये खर्च की जाती है. (नीचे पढ़ें पूरी खबर)

किन पंडालों में कितने हुए खर्च-
परसुडीह के श्नीश्नी सार्वजनिक दुर्गा काली पूजा कमेटी प्रमथनगर में 4 लाख रुपये खर्च किया गया है. जिसमें विद्युत सज्जा पर 1.50 लाख और बिजली बिल पर 30 हजार खर्च किया जाता है. वहीं गोलपहाड़ी के श्नीश्नी सार्वजनिनक दुर्गा पूजा कमेटी का निर्माण, विद्युत सज्जा और बिजली बिल को मिलाकर 17 लाख रुपये खर्च किया गया. ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह दुर्गा पूजा समिति में 10 लाख, एग्रिकों दुर्गा पूजा कमेटी में 12 लाख, टुईलाडुगरी में 7 लाख और जयराम युथ स्पोर्टिंग क्लब में 40 लाख खर्च किया गया है. वहीं जयराम युथ क्लब में विद्युत सज्जा पर 15 लाख और बिजली बिल पर 40 हजार खर्च किया गया. सिंहभूम ब्वायज क्रिकेट क्लब पूजा पंडाल में 25 लाख में 5 लाख विद्युत सज्जा और 30 हजार बिजली बिल पर खर्च किया जा रहा है. वहीं कदमा न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा पंडाल में 5 लाख की लागत से पंडाल निर्माण किया गया. जिसमें विद्युत सज्जा पर एक लाख और बिजली बिल पर 30 हजार खर्च किया गया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading