खबरJamshedpur : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कई स्थानों पर...
spot_img

Jamshedpur : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कई स्थानों पर फहराया तिरंगा, संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो झारखंड की कोर कमेटी ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन, नमन संस्था कार्यालय, जेवियर स्कूल कीताडीह में हुई झंडोत्तोलन, बारीनगर में झामुमो नगर उपाध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

राशिफल

जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कई स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। मंगलवार को देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने गोलमुरी मेन रोड स्थित संपर्क कार्यालय, यशोदानगर विकास समिति, गोविन्दपुर, बारीगोड़ा गोविन्दपुर स्थित संपर्क कार्यालय, बिरसानगर जोन-9 में संपर्क कार्यालय, एकता साहू समाज, भालूबासा, आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर, बर्मामाइंस, बजरंगनगर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर झंडोत्तोलन कर तिरेंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश निर्माण में हमें अपनी जिम्मेदारियों का सजगतापूर्वक निर्वहन करना चाहिए। प्राकृति और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर इनकी रक्षा करना भी देशभक्ति है। हम आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करते हुए देश में नये अवसर पैदा करें, जिससे देश तथा देशवासियों की तरक्की हो सके। इस दौरान अर्जुन कुमार, शिवजी प्रसाद, प्रोबिर चटर्जी राणा, श्रीराम प्रसाद, शीलू साहू, पप्पू उपाध्याय, अनिल कुमार, भरत बेहरा, नरेंद्र कुमार सिंह, रंजीत सिंह, ऋषव सिंह, मोहम्मद नौशाद, रेमन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो झारखंड : संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो झारखंड की कोर कमेटी ने राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर टेल्को खरंगाझार स्थित हरपाल सिंह थापर द्वारा संचालित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट में नन्हे व निर्धन बच्चों के बीच 72वां गणतंत्र दिवस मनाया। कोर कमेटी के श्रीकांत देव, संजय सेकसरिया, कौशल सिंह, मनोज शर्मा, हीरक घोष की अगुवाई में सत्येंद्र कुमार, संतोष नाथन, एमके जयन, रणजीत सिंह, हरदीप सिंह, एस के मंजर, जमीर खान, हरपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह व जसप्रीत सिंह की मौजूदगी में बच्चों के बीच ट्रस्ट के चेयरमैन हरदीप सिंह थापर को बच्चों (40-50 बच्चे) के लिए खाद्य सामग्री (चावल, दाल, आटा, आलू, सरसों तेल, रिफाइन तेल, बिस्किट, चॉकलेट, चूड़ा एवं अन्य सामग्री) प्रदान की गयी। ब्यूरो के कौशिक राय, विकास कुमार एवं आशीष पांडे ने भी इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान किया। शहर के मशहूर ढोलक वादक व गायक रमेश दास (गायिका श्रद्धा दास के पिता) ने राष्ट्रीय गीत व भजन गाकर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया और बच्चों का मन मोहा। इस अवसर पर श्रीकांत देव ने कहा कि आज के समय निर्धन व असहाय बच्चों की देखभाल, पढ़ाई-लिखाई एवं परवरिश का जिम्मा लेने वाले व्यक्ति बहुत ही महानतम व्यक्ति में से आते हैं, जिसमें मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन हरदीप सिंह थापर भी एक हैं। इनके द्वारा किए जा रहे जनहित कार्य निश्चित रूप से दूसरों के लिए प्रेरणादायक एवं सीख प्रदान करता है। दूसरी ओर संस्था के चेयरमैन श्री थापर ने संस्था के द्वारा चलाए जा रहे कार्य के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का किया गया। अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह ने द्वारा झंडोत्तोलन किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ महामंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। अपने संबोधन में आर के सिंह ने कहा कि आज के दिन हम सब अपने शहीदों को याद करते हुए सभी नेताओं को श्रद्धा पूर्वक नमन करते हैं। साथ ही साथ हम सब ये शपथ लेते हैं कि अपने संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाएंगे। आज के दिन हम लोगों को देश में अनुशासन के साथ अधिकार देने के लिए संविधान लागू किया गया था। जिसके अंतर्गत हमलोगों को सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और सेवा करने का मौका मिलता है। हम सब को अपने देश के प्रति दायित्व को निभाना चाहिए। अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा बाबा साहब के द्वारा निर्मित संविधान आज के ही दिन लागू हुआ था। इस संविधान से ही हर व्यक्ति को स्वतंत्रता पूर्वक जीवन निर्वाह करने का मौका मिला है। आज के दिन हम अपने सभी आजादी के लिए योगदान देने वाले सभी नेताओं को नमन करते हैं और अपने-अपने स्तर से जो भी जिस कार्य मे है देश के विकास के लिए योगदान दें, ऐसी हम आशा करते हैं। अंत मे अनिल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। झंडोत्तोलन में सभी आफिस बियरर, कमेटी मेम्बेर और कई श्रमिक उपस्थित थे।

नमन : राष्ट्रीय पर्व 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर की अग्रणी संस्था नमन द्वारा साकची कालीमाटी रोड पर स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार बृजभूषण सिंह शामिल हुए एवं उन्होंने द्वारा झंडोतोलन किया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने वर्चुअल रूप से सम्मिलित होकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्य की जनता को प्रेषित अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा महान राष्ट्रीय पर्व है। संविधान के सृजन से ही देश की आजादी का मूल लक्ष्य हमने हासिल किया। श्री काले ने आह्वान किया कि हम देश की सामाजिक समरसता को कायम रखते हुए सुदृढ, सशक्त, सम्पन्न भारत के निर्माण में अपना अधिकतम योगदान देने का संकल्प लें. बृजभूषण सिंह ने कहा कि किसी भी राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने के लिए राष्ट्रीयता की भावना बहुत आवश्यक है। राष्ट्रवाद या राष्ट्रीयता एक ऐसी वैचारिक शक्ति है, जो राष्ट्र के लोगों को चेतना से भर देती है एवं उनको संगठित कर राष्ट्र के विकास के लिए प्रेरित करती है तथा उनके अस्तित्व को प्रामाणिकता प्रदान करती है। कार्यक्रम का संचालन जूगुन पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन महेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में पत्रकार जयप्रकाश राय, राघवेन्द्र शर्मा, महेंद्र सिंह, संतलाल पाठक, रामकेवल मिश्रा, अखिलेश पांडेय, संदीप सिंह, बंदना नामता,मिष्टु सोना, पुतुल सिंह, काकुली मुखर्जी, अशरफ अली, प्रिंस सिंह, बिभाष मजुमदार, रंजीत कुमार, विक्रम ठाकुर, त्रिनाथ मुखी, समेत अन्य अनेक लोग उपस्थित थे।

जेवियर पब्लिक स्कूल कीताडीह : जेवियर पब्लिक स्कूल कीताडीह में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। आर जे वेलफेयर सोसायटी की चेयरपर्सन पूनम झा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव रमन झा, वाईस प्रिंसिपल अंकिता तिवारी, रौशनी खातून, नेहा सिंह, अंकिता राय, आकांक्षा दुबे, हिमांशु भारद्वाज, स्नेहा, पूजा, अलका, ब्यूटी समेत अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुमन कुमारी ने किया।

तैलिक साहू महासभा : अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में दानवीर भामाशाह चैक पर झंडोत्तोलन किया गया। इसमें जिला संचालन समिति के सदस्य राम कृपाल साह, चंद्रिका प्रसाद, विदेशी साव, जिला उपाध्यक्ष शिव लोचन साह, रंजीत कुमार साव, पिंटू साव, युवा अध्यक्ष मिथिलेश साव, सुदाम साव, कृष्णा साव, सचिव राजेश प्रसाद, दीपक साव समेत अन्य उपस्थित थे।

बारीनगर में झामुमो नगर उपाध्यक्ष ने फहराया तिरंगा : जमशेदपुर के टेल्को स्थित बारीनगर में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष सोनू खान ने झांडात्तोलन किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष बब्बन राय, प्रखंड सह सचिव अली अख्तर, जगराज सिंह, जीतू सिंह, शाहिग परवेज, इकबाल नदीम, मुजफ्फर उल हक के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading