खबरJamshedpur honoured program - सुंदरनगर में अर्पण भारती का सम्मान समारोह आयोजित,...
spot_img

Jamshedpur honoured program – सुंदरनगर में अर्पण भारती का सम्मान समारोह आयोजित, तीन वर्षों से बेहर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

राशिफल

जादूगोड़ा : अर्पण भारती (ट्रस्ट) द्वारा जमशेदपुर अंतगर्त विकास भारती भवन सुंदरनगर में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय “सम्मान समागम” कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड, ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिले के सैकड़ो सक्रिय कार्यकर्त्ताओ एंव सदस्य सम्मिलित हुए. अर्पण भारती (ट्रस्ट) में पिछले तीन वर्ष से सक्रिय रूप से बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया. बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले सदस्य धनबाद जिले से अमूल्य कुमार महतो, पश्चिम सिंहभूम से मनोज बोबोंगा, जमशेदपुर से लालू कर्मकार, मनु हेम्ब्रम, लखन मुर्मू तथा सरायकेला-खरसांवा से सीताराम पूर्ती को स्मृति चिन्ह देकर अर्पण भारती (ट्रस्ट) के सचिव युवराज सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया. अर्पण भारती (ट्रस्ट) इस वर्ष से रोजगार, व्यापारिक व कृषि योजना में धरातल रूप कार्य करने जा रही है. व्यापार के लिए ब्याज रहित पूंजी चरणबद्ध उपलब्ध करवाया जाएगा. इस समागम पिछले वर्ष कृषि क्षेत्र में हुए कार्य उपलब्धियां के बारे में बताया गया तथा ट्रस्ट के द्वारा जनकल्याण के तहत खेलकूद, कंबल वितरण व जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहयोग भी किया गया. अर्पण भारती (ट्रस्ट) भारत में पिछले 20 वर्षों से जनकल्याण कार्य कर रही है तथा लोगों को रोजगार, व्यापार व कृषि से जोड़ने का कार्य कर रही है. (नीचे भी पढ़ें)

इस कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुआ तथा व्यवसाय के लिए 110 सदस्यों को रुपये 50 हजार तक दो किश्त में भुगतान पाने वाले सदस्यों को सांकेतिक चेक देकर सम्मानित किया गया. नए सक्रिय सदस्यों को अर्पण टी- शर्ट देकर सम्मानित किया गया तथा उपहार के रूप में सदस्यों के बीच स्टैंड फैन का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन सुबोध कुमार मुंडा ने किया. अर्पण भारती (ट्रस्ट) के समन्वयक विक्रम मुर्मू ने उपस्थित लोगों को स्वावलंबन व व्यापार के लिए जागरूक किया कि किस तरह ट्रस्ट के माध्यम से आर्थिक सहायता प्राप्त होगी व लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा. ट्रस्ट आर्थिक, सामाजिक व बौद्धिक रूप से मजबूत भारत के निर्माण के लिए कार्य कर रही है. इस समारोह में अर्पण भारती (ट्रस्ट) के सचिव युवराज सिंह, वरीय सदस्य पृथ्वी टुडू, डोमन टुडू, समन्वयक विक्रम मुर्मू, चन्द्र टुडू, कुमार महतो, लालू कर्मकार, मनु हेम्ब्रम, लखन मुर्मू, संग्राम टुडू, कृष्णा हेम्ब्रम, जीतेन सरदार, समीर चंद्र मंडल, सीताराम पूर्ती, अजीत कुमार पन्ना, समय सिद्धु, सुंदर सोरेन आदि उपस्थित थे. सम्मान समागम का मौन संकल्प व भारत माता की जय उद्घोषणा के साथ समापन हुआ.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading